शुभमन गिल ने बतौर कप्तान सातवें मैच में पांचवां शतक ठोका, वेस्टइंडीज के खिलाफ किया ये कमाल

Shubman Gill: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. कप्तान के तौर पर सातवें मैच में उनकी ये पांचवीं सेंचुरी है.

Shubman Gill: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. कप्तान के तौर पर सातवें मैच में उनकी ये पांचवीं सेंचुरी है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Shubman gill scores his 5th century in his seventh match as captain

शुभमन गिल ने बतौर कप्तान सातवें मैच में पांचवां शतक ठोका, वेस्टइंडीज के खिलाफ किया ये कमाल Photograph: (X)

Shubman Gill: शुभमन गिल ने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में शतकीय पारी खेली. उन्होंने 177 गेंदों का सामना करके सैंकड़ा पूरा किया. 26 वर्षीय बल्लेबाज अभी भी नाबाद हैं और बड़ी पारी की तरफ अग्रसर हैं.

Advertisment

गिल ने भारतीय कप्तान के तौर पर अपने सातवें मैच में पांचवीं सेंचुरी ठोकी. अपनी शानदार इनिंग्स के दौरान शुभमन के बल्ले से कुछ बेहद आकर्षक शॉट खेलने को मिले. जिसमें चौके के साथ-साथ छक्के भी शामिल रहे. 

शुभमन गिल ने जड़ा शानदार शतक

वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में हुए पहले टेस्ट में शुभमन गिल ने 50 रनों की पारी खेली थी. हालांकि भारतीय कप्तान इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके थे. चौथे नंबर के बल्लेबाज ने हालांकि अगले ही मैच में अपनी गलती सुधारी. राइट हैंड बैटर ने अरुण जेटली स्टेडियम में 177 बॉल पर सेंचुरी जड़ दी.

उन्होंने 13 चौके व एक छक्के की मदद से सैंकड़ा पूरा किया. गिल ने शुरुआत काफी सधी हुई की थी. जहां वह वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को सम्मान देते हुए नजर आए. शुभमन ने बाहर की गेंदों के साथ खिलवाड़ नहीं किया. जैसे ही वह सेट हुए और उनकी आंखें जम गईं, उन्होंने ताबड़तोड़ शॉट लगाना शुरू कर दिया. फिलहाल वह 195 गेंदों पर 128 रन बनाकर नाबाद हैं. अब तक उनके बल्ले से 16 चौके व 2 छक्के निकले हैं. 

ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल नहीं थे RUN OUT? अंपायर से हुई बड़ी गलती, रिप्ले में सच्चाई आई सामने

कप्तान के तौर पर पांचवीं सेंचुरी

वेस्टइंडीज के विरुद्ध दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल कप्तान के तौर पर अपना पांचवां शतक लगाने में कामयाब रहे. उन्होंने महज सातवें मुकाबले में ही ये कारनामा किया. इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में गिल ने एक दोहरा शतक समेत कुल 4 शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने अपने शानदार फॉर्म को घरेलू सरजमीं पर भी बरकरार रखा है. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: भारत की जानी मानी मॉडल हैं हार्दिक की नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा, इंस्टाग्राम पर लाखों लोग करते हैं फॉलो

India vs West Indies Ind Vs Wi shubman gill innings shubman gill century shubman gill century record Shubman Gill
Advertisment