Rohit Sharma Captaincy: रोहित शर्मा को चुना गया कप्तान, सिकंदर रजा ने चुनी वर्ल्ड की बेस्ट T20 टीम

जिम्बाब्वे के दिग्गज ऑल राउंडर सिकंदर रजा ने हाल ही में वर्ल्ड की बेस्ट टी20 टीम चुनी है. जिसमें रोहित शर्मा को ओपनिंग और कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है.

जिम्बाब्वे के दिग्गज ऑल राउंडर सिकंदर रजा ने हाल ही में वर्ल्ड की बेस्ट टी20 टीम चुनी है. जिसमें रोहित शर्मा को ओपनिंग और कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
रोहित शर्मा को चुना गया कप्तान, इस टीम में मिली जगह

रोहित शर्मा को चुना गया कप्तान, इस टीम में मिली जगह Photograph: (Source - Google/Internet)

Rohit Sharma Captaincy: रोहित शर्मा को अब किसी भी फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए नजर नहीं आने वाले हैं. अजीत अगरकर ने 4 अक्टूबर को ऐलान किया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से वनडे में शुभमन गिल टीम की कमान संभालने वाले हैं. 8 महीने के भीतर 2 आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान को हटाने का फैसला चौंकाने वाला था. इसी बीच रोहित को एक खास टीम में कप्तान चुना गया है. इसमें क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और राशिद खान जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल है.

Advertisment

इस टीम के कप्तान बने रोहित शर्मा 

दरअसल, जिम्बाब्वे के दिग्गज ऑल राउंडर सिकंदर रजा ने हाल ही में वर्ल्ड की बेस्ट टी20 टीम चुनी है. इसमें उन्होंने यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के साथ रोहित शर्मा ओपनर के तौर पर चुना है. साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाले रोहित शर्मा को इस टीम की कमान दे दी है. नंबर-3 के लिए रजा ने विराट कोहली की जगह निकोलस पूरन को चुना है. एबी डिविलियर्स, हेनरिक क्लासेन, काइरन पोलार्ड, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को भी इस टीम में रखा गया है. 

सिकंदर रजा की चुनी गई टीम:

क्रिस गेल, रोहित शर्मा (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स, हेनरिक क्लासेन, काइरन पोलार्ड, रवींद्र जड़ेजा, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, शाहीन अफरीदी, मिचेल स्टार्क.

रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड 

बतौर कप्तान और बल्लेबाज रोहित शर्मा का टी20 रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने 62 टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कप्तानी की जिसमें से 49 में जीत मिली. यानि उनका विनिंग परसेंटेज 75 फीसदी है, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा था. इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल में हिटमैन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर है. उन्होंने 159 मैचों की 151 पारियों में 4231 रन बनाए हैं. जिसमें 32 फिफ्टी और 5 शतक शामिल है. 

ऑस्ट्रेलिया में रोहित की अग्निपरीक्षा 

38 वर्षीय रोहित शर्मा का अगला लक्ष्य वर्ल्ड कप 2027 जीतना है, लेकिन तब तक वह 40 साल के हो जाएंगे ऐसे में उनकी टीम में जगह को लेकर सवालिया निशान खड़ा हो चुका है. अब 19 अक्टूबर से शुरू हो रही भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में पूर्व कप्तान को अग्निपरीक्षा देनी होगी. 

यह भी पढ़ें - "इसमें उसकी कोई गलती नहीं", हर्षित राणा को ट्रोल करने वालों पर भड़के आकाश चोपड़ा

यह भी पढ़ें - टीम इंडिया से बाहर होने पर मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी, BCCI पर साधा निशाना?

यह भी पढ़ें - रिंकू सिंह की जान को खतरा? भारतीय खिलाड़ी को अंडरवर्ल्ड से मिली धमकी, फिरौती में मांगे 5 करोड़

Rohit Sharma Latest Cricket News Hindi Cricket News Hindi rohit sharma news rohit sharma news in hindi rohit sharma news hindi cricket news hindi today Captain Rohit Sharma
Advertisment