"इसमें उसकी कोई गलती नहीं", हर्षित राणा को ट्रोल करने वालों पर भड़के आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए हर्षित राणा के मसले पर बात की. उनका मानना है कि हर्षित के भीतर क्षमता है क्योंकि वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी में योगदान दे सकते हैं.

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए हर्षित राणा के मसले पर बात की. उनका मानना है कि हर्षित के भीतर क्षमता है क्योंकि वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी में योगदान दे सकते हैं.

author-image
Mohit Kumar
New Update
हर्षित राणा के बचाव में उतरे हर्षित राणा,  ट्रोल करने वालों को दिया जवाब

हर्षित राणा के बचाव में उतरे हर्षित राणा, ट्रोल करने वालों को दिया जवाब Photograph: (Source - Social Media/X)

Aakash Chopra on Harshit Rana: तेज गेंदबाज हर्षित राणा को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है, हाल ही में बीसीसीआई की ओर से आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का ऐलान किया गया है. वनडे और टी20 दोनों दलों में हर्षित राणा का नाम शामिल है. ऐसे में वह मौजूदा खिलाड़ियों के बीच शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह के बाद तीनों फॉर्मेट खेलने वाले प्लेयर बन गए हैं. सोशल मीडिया पर तमाम फैंस और चुनिंदा पूर्व खिलड़ियों ने उनके चयन पर सवाल उठाया है. जिसके जवाब में पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने बयान जारी किया है. 

Advertisment

आकाश चोपड़ा ने किया हर्षित राणा का बचाव 

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए हर्षित राणा के मसले पर बात की. उनका मानना है कि हर्षित के भीतर क्षमता है क्योंकि वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी में योगदान दे सकते हैं. आकाश ने कहा,

"मेरे हिसाब से, उनमें क्षमता है, वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. हालांकि मैं मानता हूं कि उनका डेब्यू इतनी देर से हुआ कि केकेआर उन्हें अनकैप्ड भारतीय श्रेणी में बनाए रख सका. यह बात आज भी मेरी याददाश्त में ताज़ा है। वह भारतीय टीम के साथ छह महीने रहे, एक भी मैच नहीं खेला."

ट्रोल करने वालों पर भड़के आकाश 

अपनी बात को आगे रखते हुए आकाश चोपड़ा ने हर्षित राणा के चयन पर सवाल उठाने वालों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि 5 चयनकर्ता, कोच और कप्तान मिलकर टीम चुनते हैं. ऐसे में अगर राणा को तीनों फॉर्मेट में जगह मिली तो इसमें उसकी कोई गलती नहीं है. पूर्व बल्लेबाज ने कहा,

"लोग इस बच्चे को बहुत ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं. वह तीनों फ़ॉर्मेट की टीम में है, इसमें उसकी कोई गलती नहीं है. यह समझ लीजिए, जो भी भारत के लिए खेलता है, उसका चयन चयनकर्ताओं द्वारा किया जाता है। पांचों चयनकर्ता बैठकर चर्चा करते हैं, कप्तान के साथ-साथ कोच के भी सुझाव होते हैं. अगर उसके बाद भी किसी का नाम टीम में है, तो इसमें उसकी क्या गलती है?"

क्यों उठते हैं हर्षित राणा पर सवाल 

ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर हर्षित राणा पर ही क्यों इतने सवाल उठाए जाते हैं. तो आपको बता दें कि 23 वर्षीय गेंदबाज को हेडकोच गौतम गंभीर का करीबी माना जाता है. केकेआर फ्रेंचाईजी से जुड़े होने के कारण दोनों के बीच रिश्ता है. राणा ने पिछले साल नवंबर में टेस्ट (4 विकेट) डेब्यू किया, जनवरी में टी20 (10 विकेट) और फिर फरवरी में वनडे (5 विकेट) टीम में जगह मिली. 

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: लंदन से नहीं, बल्कि दिल्ली आकर ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे विराट कोहली, जानें क्या है Team India का पूरा प्लान

यह भी पढ़ें - AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 107 रनों से चटाई धूल, किम गार्थ और ऐनाबेल सदरलैंड ने गेंद से मचाया धमाल

यह भी पढ़ें - मोहम्मद शमी को मिली इस टीम में जगह, इस खिलाड़ी की कप्तानी में खेलते आएंगे नजर

cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi Harshit Rana News Harshit Rana Harshit Rana Bowling Aakash Chopra Statement Aakash Chopra
Advertisment