टॉस हारकर भी शुभमन गिल की मुराद हुई पूरी, भारतीय कप्तान ने खुद किया खुलासा

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल टॉस हार गए. हालांकि इसके बावजूद वह निराश नहीं हुए. उन्होंने खुद इसका कारण बताया.

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल टॉस हार गए. हालांकि इसके बावजूद वह निराश नहीं हुए. उन्होंने खुद इसका कारण बताया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Shubman Gill wins the lottery despite losing the toss Indian captain revealed

टॉस हारकर भी लगी शुभमन गिल की लॉटरी! भारतीय कप्तान ने खुद किया खुलासा Photograph: (X)

भारत और इंग्लैंड लॉर्ड्स में खेलने उतरी है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत यह तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस इंग्लैंड के पक्ष में गया. कप्तान बेन स्टोक्स इस श्रृंखला में लगातार तीसरी बार भाग्यशाली साबित हुए.

Advertisment

उन्होंने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. गिल का बैड लक तीसरे मैच में भी बरकरार रहा. हालांकि टॉस हारकर भी उनकी लॉटरी लग गई. शुभमन भी पहले बॉलिंग ही करना चाहते थे. भारतीय कप्तान ने टॉस के समय इसका खुलासा किया.

शुभमन गिल की लगी लॉटरी

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीसरी बार टॉस हार गए. भले ही टॉस उनके पक्ष में नहीं गया हो, मगर टॉस का फैसला उनके हक में जरूर गया. बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी चुनी.

भारतीय कप्तान भी टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग ही चुनने वाले थे. टॉस के वक्त रवि शास्त्री ने शुभमन से यह सवाल भी किया. उन्होंने पूछा, अगर वो टॉस जीतते, तो पहले क्या करते? इसके जवाब में गिल ने कहा कि वह सुबह थोड़े असमंजस में थे कि टॉस जीतने के बाद पहले क्या किया जाए. साथ ही उनका ये भी कहना था कि वह बॉलिंग ही चुनते.

ये भी पढ़ें: एक दो या तीन नहीं, ट्रेंट बोल्ट ने 4 प्रयासों के बाद पकड़ा कैच, हाथों से फिसलते-फिसलते बची गेंद, वायरल हुआ वीडियो

भारतीय कप्तान का बयान

"सुबह मैं थोड़ा उलझन में था कि क्या करूं और शायद पहले गेंदबाज़ी करता. कहते हैं कि पहले दिन के पहले सत्र में विकेट में कुछ बदलाव होने की संभावना है. गेंदबाज़ काफ़ी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. उस तरह के विकेट पर 20 विकेट लेना आसान नहीं था मगर पॉजिटिव एटीट्यूड का अच्छा फल मिला. मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. एक बल्लेबाज़ के तौर पर आप हमेशा खुद से उम्मीद करते हैं कि आप मैच के केंद्र में रहें".

पहले गेंदबाजी करेगा भारत

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत पहले गेंदबाजी करेगा. जसप्रीत बुमराह की अंतिम-11 में वापसी हुई है. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा बाहर गए हैं. बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और आकाश दीप टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा हैं. साथ ही टीम में रविंद्र जडेजा व वॉशिंगटन सुंदर के रूप में दो स्पिनर भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: 'इंग्लैंड के लिए काफी मुश्किल होने वाला है' पूर्व इंग्लिश दिग्गज ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को बताया जीत का दावेदार

Shubman Gill Ind vs Eng 3rd test IND vs ENG 3rd Test match gill Shubman eng vs ind Eng vs Ind 3rd Test Shubman Gill Statement
      
Advertisment