/newsnation/media/media_files/2025/08/18/shubman-gill-2025-08-18-11-07-09.jpg)
Shubman Gill: इस वजह से एशिया कप से बाहर हो सकते हैं शुभमन गिल, रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा Photograph: (X)
Shubman Gill: एशिया कप 2025 के लिए 19 अगस्त को भारतीय टीम के ऐलान होने की संभावना है. जिसके बाद कई सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे. साथ ही तमाम अटकलों पर भी विराम लग जाएगा. आगामी टूर्नामेंट को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत सारी रिपोर्ट्स आ रही हैं. उनमें से एक रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल यूएई में होने वाले एशिया कप में नहीं खेलेंगे. इसके पीछे बड़ी वजह सामने आ रही है.
शुभमन गिल नहीं खेलेंगे एशिया कप!
भारत के नए नवेले टेस्ट कैप्टन शुभमन गिल की एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह बनती हुई नजर नहीं आ रही है. 25 वर्षीय बल्लेबाज को लेकर जो रिपोर्ट्स आ रही हैं उसके मुताबिक वह यूएई में होने वाले टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मैट में खेला जाएगा. गिल टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. इस प्रारूप में उनकी भूमिका ओपनर बैटर की है.
हालांकि टी20 टीम में पहले से अभिषेक शर्मा व संजू सैमसन के रूप में दो ऐसे सलामी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने हाल के समय में शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं यशस्वी जायसवाल तीसरे ओपनर हैं. इसके अलावा गिल के स्ट्राइक रेट को लेकर भी अक्सर बातें होती हैं. टी20 क्रिकेट में ऐसे बल्लेबाज अधिक सफल होते हैं, जो तेज गति से रन बना सके. वहीं शुभमन संभलकर बिना कोई रिस्क वाला क्रिकेट खेलने के लिए जाने जाते हैं.
ये भी पढ़ें: 'भारत नहीं खेलेगा', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा, पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर दिया ये बयान
इस वजह से नहीं बन रही जगह
शुभमन गिल ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला 30, जुलाई 2024 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इसके बाद उन्हें भारत की टी20 टीम से बाहर कर दिया गया. तब से सीमित ओवरों के फॉर्मैट में वह वापसी की राह देख रहे हैं. वर्तमान टी20 टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं.
ऐसे में गिल की जगह बन नहीं पा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सेलेक्टर्स ने तिलक वर्मा के स्थान पर गिल को खिलाने पर विचार किया. हालांकि तिलक के हालिय प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें यह नाइंसाफी लगी. 19 अगस्त को जब भारत का स्क्वॉड जारी होगा, तब इस राज से पर्दा हट जाएगा.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान किसके ओपनर हैं ज्यादा खतरनाक? आंकड़े देख समझ जाएंगे आप