वेस्टइंडीज के खिलाफ क्या होगा सबसे बड़ा चैलेंज, शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान

IND vs WI: एशिया कप 2025 के बाद अब टेस्ट क्रिकेट की बारी है, कल यानि 2 अक्टूबर से भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है.

IND vs WI: एशिया कप 2025 के बाद अब टेस्ट क्रिकेट की बारी है, कल यानि 2 अक्टूबर से भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले शुभमन गिल का बड़ा बयान

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले शुभमन गिल का बड़ा बयान Photograph: (Source - Google/Internet)

IND vs WI: एशिया कप 2025 के बाद अब टेस्ट क्रिकेट की बारी है, कल यानि 2 अक्टूबर से भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. शृंखला में कुल 2 मुकाबले खेले जाएंगे, पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा तो दूसरा दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना तय है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से यह दोनों ही मुकाबले टीम इंडिया के लिए अहम होने वाले हैं ऐसे में भारतीय कप्तान शुभमन गिल की ओर से बड़ा बयान दिया गया है. 

Advertisment

शुभमन गिल ने बताया क्या होगा सबसे बड़ा चैलेंज

आज यानि बुधवार को भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) प्रेस वार्ता के लिए आए थे. जहां उनसे सीरीज की तैयारियों से लेकर प्लेइंग एलेवन में अपडेट को लेकर सवाल किये गए. गिल का मानना है कि टी20 फॉर्मेट में एशिया कप खेलने के बाद उनके आगे सबसे बड़ा चैलेंज टेस्ट फॉर्मेट में खुद को ढालना होगा. उन्होंने कहा,

"यह टेस्ट सीरीज काफी जल्दी आ गई, मैं बस खुद को लाल गेंद के खेल के जोन में रखना चाहता हूं. फॉर्मेट बदलने में मानसिक रूप से एक बड़ा बदलाव होता है. इसका तकनीक से कोई लेना देना नहीं है". 

शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह पर भी दिया अपडेट 

कार्यभार प्रबंधन के चलते भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह को चुनिंदा मैचों में आराम देती है. उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ चुन तो लिया गया लेकिन उनके प्लेइंग एलेवन में शामिल होने पर सवालिया निशान है. हाल ही में वह एशिया कप भी खेलकर आए हैं. जिसने इस सवाल को और गहरा दिया है. शुभमन गिल ने बुमराह को खिलाने के प्रश्न पर कहा कि मैच टू मैच तय करेंगे कि तेज गेंदबाज को कहां खिलाए कहां नहीं. उन्होंने कहा, 

"जसप्रीत बुमराह को खिलाने का फैसला हर मैच के पहले किया जाएगा. देखा जाएगा कि उन्होंने पिछले मैच में कितने ओवर डाले और गेंदबाजी क्रम कैसा महसूस कर रहा है. अभी तक कुछ भी तय नहीं किया गया है". 

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम - 

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा.  

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: श्रेयस अय्यर ने जड़ दिया शानदार शतक, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दिखाया दमदार फॉर्म

यह भी पढ़ें - "मैंने कोई माफी नहीं मांगी", ट्रॉफी विवाद के बीच मोहसिन नकवी का एक और बयान, अब क्या करेगा BCCI

यह भी पढ़ें - प्रियांश आर्या का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाका, ODI को बनाया T20, इतनी गेंदों में जड़ा शतक

Sports News Hindi Cricket News Hindi IND vs WI 1st Test Ind Vs Wi Indian Batter Shubman Gill Captain Shubman Gill Shubman Gill
Advertisment