/newsnation/media/media_files/2025/06/19/shubman-gill-says-winning-test-series-in-england-bigger-than-lifting-ipl-trophy-before-1st-test-2025-06-19-19-17-12.jpg)
Shubman gill says Winning Test series in England bigger than lifting IPL trophy before 1st test Photograph: (Social Media)
Shubman Gill Statment After ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून को से शुरू होगा. इस सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने अपने एक बयान से सभी का दिल जीत लिया है. उनका ये बयान आईपीएल से जुड़ा हुआ है और ये उनके लिए करारा जवाब है, तो ये आरोप लगाते हैं कि भारतीय क्रिकेटर्स का फोकस आईपीएल पर ही रहता है.
क्या बोले शुभमन गिल?
इंग्लैंड दौरे की शुरुआत होने में 24 घंटे से भी कम का समय बचा है. इस बीच कप्तान शुभमन गिल ने मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस अटैंड की, जिसमें उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. इसी दौरान गिल से पूछा गया कि अगर आप इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जीतते हैं और आईपीएल ट्रॉफी जीतते हैं, तो आपके लिए ज्यादा बड़ा क्या होगा?
Shubman Gill says winning a Test series in England is bigger than winning the IPL 🏏 pic.twitter.com/WkVrIo2oJe
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) June 19, 2025
इसपर कप्तान शुभमन ने जवाब देते हुए कहा, 'डेफिनेटली इंग्लैंड में सीरीज जीतना मेरे हिसाब से सबसे बड़ी बात होगी. आपको एक कप्तान के रूप में इंग्लैंड आने का मौका बहुत कम मिलता है, जब तक आप अपनी जनरेशन के बेस्ट ना हो. आईपीएल तो हर साल आता है, तो आप हर साल वहां जाकर प्रदर्शन कर सकते हैं. लेकिन इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतना बहुत बड़ी बात है.'
कप्तानी करना होता है खास
रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. गिल ने कप्तानी को लेकर गर्व महसूस करते हुए कहा, 'हां, बिलकुल. यह किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ा सम्मान है. टेस्ट क्रिकेट में अपने देश की कप्तानी करना कुछ ऐसा है जो बहुत कम लोगों को करने का मौका मिलता है. मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं.'
"It is the biggest honour that a player can get" ✨
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) June 19, 2025
Shubman Gill on captaining India 🇮🇳 pic.twitter.com/BpbGK5qE0w
ये भी पढ़ें: ENG vs IND: कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे पहला टेस्ट मैच, नोट कर लीजिए सभी जानकारी
ये भी पढ़ें: ENG vs IND: हेडिंग्ले टेस्ट से एक दिन पहले सामने आई पिच की डरावनी फोटो, जिसने बढ़ा दी भारतीय खेमे की टेंशन