/newsnation/media/media_files/2025/06/19/eng-vs-ind-live-streaming-when-where-and-how-to-watch-headingley-test-in-india-2025-06-19-18-12-36.jpg)
ENG vs IND Live Streaming when where and how to watch headingley test in india Photograph: (Social Media)
ENG vs IND Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून, शुक्रवार से शुरू हो रहा है. हेडिंग्ले, लीड्स में खेले जाने वाले इस मैच को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है. तो आइए मैच से पहले जान लेते हैं कि आप सीरीज के पहले टेस्ट मैच को कब, कहां और कितने बजे से लाइव देख सकेंगे.
कितने बजे शुरू होगा पहला टेस्ट मैच?
भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से इंग्लैंड दौरे की शुरुआत करने वाली है. हेडिंग्ले में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. ये मुकाबला लोकल टाइम के हिसाब से सुबह 11 बजे शुरू होगा. भारत और इंग्लैंड के समय में साढे़ चार घंटों का अंतर है. इसलिए ये मैच भारतीय समयानुसार, 3.30 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 3 बजे मैदान पर आएंगे.
कहां देख सकते हैं LIVE?
इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. आप सोनी स्पोर्ट्स 1, सोनी स्पोर्ट्स 5, सोनी स्पोर्ट्स 3 (हिंदी), और सोनी स्पोर्ट्स 4 (तमिल और तेलुगु) चैनलों पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
इसके अलावा आप पहले टेस्ट मैच को ऑनलाइन जिओहॉटस्टार (Jiohotsar) पर देख सकते हैं. बताते चलें, शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर इतिहास रचने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेगी. देखने वाली बात होगी कि क्या भारत पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब होता है या नहीं.
ऐसी है दोनों टीमों का स्क्वाड
भारतीय क्रिकेट टीम: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, अभिमन्यु ईश्वरन, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, हर्षित राणा
इंग्लैंड टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्से, जोश टोंग, शोएब बशीर, जेमी ओवरटन, सैमुअल जेम्स कुक, जैकब बेथेल
ये भी पढ़ें: ENG vs IND: हेडिंग्ले टेस्ट से एक दिन पहले सामने आई पिच की डरावनी फोटो, जिसने बढ़ा दी भारतीय खेमे की टेंशन
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'मैंने सबसे पहले पटौदी फैमिली को दी थी जानकारी', तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी नाम रखने पर सचिन का आया बयान