/newsnation/media/media_files/2025/06/19/headingley-test-pitch-report-in-hindi-for-eng-vs-ind-1st-test-2025-06-19-17-25-58.jpg)
headingley test pitch report in hindi for eng vs ind 1st test Photograph: (Social Media)
Hedingley Leeds Pitch Update ENG vs IND: शुक्रवार, 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. पहला मुकाबला हेंडिग्ली, लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा. पूरा क्रिकेट जगत इस सीरीज के शुरू होने का बड़ी ही बेसर्बी के इंताजर कर रहा है. लीड्स टेस्ट के लिए पिच की पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है. तो चलिए इस लेख में आपको बताते हैं कि लीड्स की पिच कैसी होने वाली है.
सामने आई पिच की पहली तस्वीर
लीड्स के सीनियर पिच क्यूरेटर रॉबिन्सन का एक बयान इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. रॉबिन्सन ने पिच पर एक बड़ी अपडेट साझा की है. पिच क्यूरेटर के मुताबिक, पहले मैच की पिच सीम और उछाल के इतिहास के बावजूद टेस्ट मैच जो भी टीम पहले बल्लेबाजी तकरेगी उससे 300 रन का स्कोर बनेगा.
साथ मौसम गर्म रहने के कारण बल्लेबाजों को फायदा मिल सकता है. टेस्ट मैच की सुबह तक पिच पर मौजूद घास को काटकर 88 मिमी तक दिया जाएगा, जो हेडिंग्ले में टेस्ट मैचों के दौरान किसी भी पिच पर सामान्य तौर पर छोड़ी जाने वाली घास है.
सामने आई फोटो
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि इंग्लैंड की ग्रीन पिचें भारतीय टीम की टेंशन बढ़ाने वाली हैं. अब हेडिंग्ले ओवल में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले पिच की एक डरावनी फोटो सामने आई है. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि पिच पर अच्छी-खासी घास है, जिससे साफ है कि तेज गेंदबाजों की मौज होने वाली है और बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होगा.
The Headingley pitch for the first Test Match between India vs England. 🥶 (George Dobell). pic.twitter.com/6hdcn0uFCf
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 19, 2025
23 सालों से हेडिंग्ले में नहीं जीता भारत
हेडिंग्ले लीड्स का मैदान भारत के लिए बिल्कुल भी शुभ नहीं रहा. टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक कुल 7 टेस्ट मैच खेले जिसमें मात्र 2 में जीत मिली और 4 में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है. भारत ने साल 2002 में इस मैदान पर आखिरी मैच जीता था यानि 23 सालों से इस मैदान पर टीम इंडिया को जीत नहीं मिल सकी है.
ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने देखी आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर', ऐसा दिया रिएक्शन