सचिन तेंदुलकर ने देखी आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर', ऐसा दिया रिएक्शन

Sachin Tendulkar Reaction On Sitaare Zameen Par: मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आमिर खान स्टारर फिल्म सितारे जमीन पर फिल्म और उसका रिव्यू दिया है.

Sachin Tendulkar Reaction On Sitaare Zameen Par: मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आमिर खान स्टारर फिल्म सितारे जमीन पर फिल्म और उसका रिव्यू दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
sachin tendulkar reaction on aamir khan starrer film Sitaare zameen par

sachin tendulkar reaction on aamir khan starrer film Sitaare zameen par Photograph: (Social Media)

Sachin Tendulkar Reaction On Sitaare Zameen Par: मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान की नई फिल्म सितारे जमीन को थिएटर में रिलीज होने में सिर्फ एक दिन बचा है. इस फिल्म के लिए फैंस के बीच एक्साइटमेंट है. इस फिल्म के रिलीज होने से पहले इसका पहला रिव्यू आ चुका है और वो भी खुद सचिन तेंदुलकर से.

Advertisment

सचिन तेंदुलकर ने बताया कैसी लगी फिल्म

'तारे जमीन पर' के स्पिरिचुअल सीक्वल को लेकर ट्रेलर और गानों ने लोगों की दिलचस्पी बनाए रखी है और अब जबकि मूवी के रिलीज होने में एक दिन बाकी है, तो इसका पहला रिव्यू आ चुका है और वो भी खुद सचिन तेंदुलकर द्वारा दिया गया है.

सचिन तेंदुलकर ने ‘सितारे जमीन पर’ देखने के बाद अपना रिव्यू शेयर किया. उन्होंने कहा, “फिल्म बहुत अच्छी लगी. इस मूवी में आप टीम सितारे के साथ हंसते भी हो और रोते भी हो. मैंने हमेशा कहा है कि स्पोर्ट्स में सिखाने की ताकत होती है, इस फिल्म में भी इतने सारे मैसेज मिलते हैं. ये सबको साथ लाने का काम करती है. मैं सभी एक्टर्स को बिग थम्स अप देता हूं, बहुत अच्छा काम किया है. वेरी वेल डन और ऑल द बेस्ट.”

पहली बार 10 स्पेशल चाइल्ड्स आएंगे बड़े पर्दे पर नजर

इस फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है और जेनेलिया डिसूजा का भी इसमें अहम किरदार है. इस फिल्म की सबसे खास बात ये है कि इसमें 10 स्पेशल चाइल्ड्स को पहली बार बड़े पर्दे पर अभिनय का मौका मिला है, जो सिनेमा में समावनेश और प्रतिनिधित्व को लेकर आमिर खान की सोच को दर्शाता है. फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है. इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है. इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है. 

आमिर खान प्रोडक्शंस 10 राइजिंग स्टार अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभजैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर को पहली बार स्क्रीन पर पेश कर रहे हैं. आपको बता दें, आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, जिन्होंने पहले बैरियर तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर 'शुभ मंगल सावधान' बनाई थी, अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ 'सितारे जमीन पर' में सबसे बड़े कोलैबरेशन के साथ वापसी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इन 5 भारतीयों ने इंग्लैंड में हमेशा किया मैच विनिंग प्रदर्शन, एक तो अभी भी टीम इंडिया का है हिस्सा

sports news in hindi cricket news in hindi Sachin tendulkar amir khan
      
Advertisment