/newsnation/media/media_files/2025/06/19/shubman-gill-says-im-not-think-about-captaincy-that-can-put-pressure-on-me-before-first-test-eng-vs-ind-2025-06-19-18-30-54.jpg)
shubman gill says im not think about captaincy that can put pressure on me before first test eng vs ind Photograph: (Social Media)
ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले ओवल में खेला जाने वाला है. शुक्रवार से शुरू हो रहे इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि वह अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी के बीच संतुलन कैसे बनाते हैं.
सीरीज में बेस्ट बल्लेबाज बनना चाहते हैं गिल
हेडिंग्ले में इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले शुभमन गिल ने बताया है कि वह अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी को कैसे मैनेज करने वाले हैं. साथ ही कप्तान ने ये भी कहा है कि वह इस सीरीज में बेस्ट बल्लेबाज बनना चाहते हैं.
Gill said "When I go out there and bat - I want to play as a batter & not think about captaincy, that can put pressure on me. I want to be the best batter in the series". [RevSportz] pic.twitter.com/bpzHWTJueo
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 19, 2025
शुभमन गिल ने कहा, 'जब मैं मैदान पर उतरता हूं और बल्लेबाजी करता हूं, तो मैं बल्लेबाज के तौर पर खेलना चाहता हूं और कप्तानी के बारे में नहीं सोचना चाहता, इससे मुझपर दबाव पड़ सकता है. मैं सीरीज में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनना चाहता हूं.'
"It is the biggest honour that a player can get" ✨
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) June 19, 2025
Shubman Gill on captaining India 🇮🇳 pic.twitter.com/BpbGK5qE0w
विराट-रोहित को लेकर भी बोले गिल
शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल नहीं हैं, क्योंकि मई महीने में दोनों ही खिलाड़ियों ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है.
गिल ने बताया कि आईपीएल 2025 के दौरान उनकी मुलाकात दोनों दिग्गजों से हुई थी और उन्होंने इंग्लैंड के अपने एक्सपीरियंस शेयर किए थे. गिल ने कहा, 'मैं आईपीएल में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों से मिला था. उन्होंने इंग्लैंड के अपने अनुभव साझा किए और मैंने आईपीएल के दौरान उनसे बात की.'
"You're going to have to wait until August to see what kind of style it's going to be" 👀⏳
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) June 19, 2025
Are Shubman Gill and India inspired by 'Bazball'? 🤔 pic.twitter.com/C4mBdHLPEy
इंग्लैंड में निराशाजनक हैं गिल के आंकड़े
इंग्लैंड में शुभमन गिल का रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक है. उन्होंने सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 88 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर सिर्फ 28 रन है. वहीं, नए कप्तान के ऑलओवर टेस्ट रिकॉर्ड्स की बात करें, तो उन्होंने 32 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5 शतक के साथ 1893 रन बनाए हैं और बेस्ट स्कोर 128 रन है.
ये भी पढ़ें: ENG vs IND: कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे पहला टेस्ट मैच, नोट कर लीजिए सभी जानकारी
ये भी पढ़ें: ENG vs IND: हेडिंग्ले टेस्ट से एक दिन पहले सामने आई पिच की डरावनी फोटो, जिसने बढ़ा दी भारतीय खेमे की टेंशन