/newsnation/media/media_files/2025/12/17/shubman-gill-2025-12-17-19-51-50.jpg)
Shubman Gill
IND vs SA 4th T20 Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजे होने वाली थी, लेकिन स्मॉग की वजह से टॉस में देरी हो रही है. इसी बीच एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. दरअसल शुभमन गिल चौथे टी20 मैच से बाहर हो गए हैं. गिल चोटिल हैं, जिसकी वजह से बाहर हुए हैं.
शुभमन गिल चौथे टी20 मैच से बाहर हुए बाहर
शुभमन गिल के पैर में कुछ इंजरी है, जिसकी वजह से वो चौथे टी20 मैच बाहर हो गए हैं. उनकी जगह संजू सैमसम को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. हालांकि लखनऊ में अभी तक मैच शुरु नहीं हो पाया है. यहां तक की टॉस भी नहीं हुई है. मैदान पर स्मॉग बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में अंपायर्स मैच कैंसिल करने का फैसला ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2026: इन 5 स्टार ऑलराउंडर्स पर ऑक्शन में हुई पैसों की बारिश, KKR, SRH, और PBKS ने लुटाए कड़ोरों रुपये
खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं शुभमन गिल
शुभमन गिल टी20 इंटरनेशनल में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है. गिल की बतौर उपकप्तान टी20 टीम में वापसी हुई थी. यहां तक की संजू सैमसन की जगह अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल को ओपनिंग भी कराया जा रहा है, लेकिन फिर भी गिल का बल्ला रन बनाने में नाकाम रहा है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अब तक खेली गई तीनों मैचों में शुभमन गिल फ्लॉप रहे हैं. गिल 3 पारियों में सिर्फ 32 रन बनाए हैं. पहले मैच में 4 रन बनाए थे. जबकि दूसरे मैच में खाता भी नहीं खोले थे. वहीं तीसरे मैच में 28 रन बनाए, लेकिन यह भी तेजी से नहीं बनाए.
🚨 BAD NEWS FOR INDIA 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 17, 2025
- Shubman Gill is likely to miss the 4th T20I today due to an injury to his toe. [Sahil Malhotra from TOI] pic.twitter.com/fFXCaF8QRm
यह भी पढ़ें: ICC Rankings: सूर्या का आईसीसी टी20 रैकिंग में हुआ बुरा हाल, टॉप-10 से बाहर होने के कगार पर पहुंचे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us