Asia Cup 2025: शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज नहीं खेलेंगे एशिया कप? सामने आई बड़ी जानकारी

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए जल्द भारत के स्क्वॉड का ऐलान होने वाला है. आगामी टूर्नामेंट को लेकर भारतीय खेमे से बड़ा अपडेट सामने आ रहा है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए जल्द भारत के स्क्वॉड का ऐलान होने वाला है. आगामी टूर्नामेंट को लेकर भारतीय खेमे से बड़ा अपडेट सामने आ रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Shubman Gill Mohammed Siraj might not get picked for asia cup 2025

Asia Cup 2025: शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज नहीं खेलेंगे एशिया कप? सामने आई बड़ी जानकारी Photograph: (X)

Asia Cup 2025: टीम इंडिया एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ करेगी. 9 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा. आगामी टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं.

Advertisment

इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मैट में खेला जाएगा. बीसीसीआई की ओर से जल्द 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान हो सकता है. जिसमें शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज के होने की संभावना बेहद कम बताई जा रही है.

एशिया कप में नहीं होंगे गिल और सिराज?

एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम से जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स सामने आ रही है. ये रिपोर्ट क्रिकबज ने जारी की है. इसके मुताबिक आगामी टूर्नामेंट में व्हाइट बॉल क्रिकेट के ओपनर शुभमन गिल का चयन नहीं होगा. उनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी यूएई में होने वाला एशिया कप मिस कर सकते हैं. सेलेक्टर्स इनकी जगह अन्य खिलाड़ियों की तरजीह दे रहे हैं.

यही वजह है कि गिल और सिराज का पत्ता कट सकता है. बता दें कि ये दोनों भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. शुभमन ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 30 जुलाई, 2024 को खेला था. वह 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी नहीं चुने गए थे. सिराज की बात करें तो राइट आर्म पेसर आखिरी बार इस फॉर्मैट में गिल की तरह ही श्रीलंका के खिलाफ 30 जुलाई, 2024 को नजर आए थे.

ये भी पढ़ें: एशिया कप में नहीं खेलते दिखेंगे T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-3 बल्लेबाज, 1 के साथ हुई है नाइंसाफी

इन खिलाड़ियों को मिलेगा उनकी जगह मौका

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय चयनकर्ता यशस्वी जायसवाल को बैकअप ओपनर के तौर पर यूएई लेना जाना चाहते हैं. अभिषेक शर्मा व संजू सैमसन प्रमुख सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं. वहीं एशिया कप में प्रसिद्ध कृष्णा व हर्षित राणा में से किसी एक तेज गेंदबाज को चुना जा सकता है.

टीम में पहले से जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का नाम सामने आ रहा है. जो तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. एशिया कप 2025 के लिए मंगलवार 19 अगस्त को भारतीय टीम की घोषणा हो सकती है. 

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 से पहले पाकिस्तानी सेलेक्टर ने दिया बड़ा बयान, कहा - हमारे पास भारत को हराने की काबिलियत

Team India asia-cup Shubman Gill Mohammed Siraj Asia Cup 2025 ACC Asia Cup Asia Cup 2025 UAE
Advertisment