सूर्यकुमार यादव vs सलमान आगा, कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा? भारत-पाक मैच से पहले जान लीजिए

Suryakumar Yadav VS Salman Agha: एशिया कप में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार और पाकिस्तान की कप्तानी सलमान अली आगा करने वाले हैं. आइए दोनों के एजुकेशन के बारे में जानते हैं.

Suryakumar Yadav VS Salman Agha: एशिया कप में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार और पाकिस्तान की कप्तानी सलमान अली आगा करने वाले हैं. आइए दोनों के एजुकेशन के बारे में जानते हैं.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Suryakumar Yadav VS Salman Agha

Suryakumar Yadav VS Salman Agha Photograph: (social media)

Suryakumar Yadav VS Salman Agha: 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान हो चुका है, जिसकी कमान सलमान अली आगा को मिली है. वहीं, जल्द ही भारतीय स्क्वाड भी सामने आएगी और सूर्यकुमार यादव का कप्तान होना लगभग तय है. तो आइए आपको भारत और पाकिस्तान के टी-20 कप्तानों के एजुकेशन बैकग्राउंड पर एक नजर डालते हैं. देखते हैं सूर्यकुमार यादव और सलमान आगा में से कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा है.

कितने पढ़े-लिखे हैं सूर्यकुमार यादव?

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल से अपनी प्राइमरी शिक्षा पूरी की थी. इसके बाद सूर्या ने मुंबई के पिल्लई कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि इस कॉलेज से सूर्या ने बीकॉम की पढ़ाई पूरी की है. कुल मिलाकर सूर्या ने ग्रेजुएशन की है. यानि वह बचपन से खेल-कूद के साथ-साथ पढ़ाई को भी लेकर आगे बढ़े.

कितने पढ़े-लिखे हैं सलमान आगा?

पाकिस्तान के टी20 टीम के कप्तान सलमान के एजुकेशन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें, पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान अली आगा ने कथित तौर पर अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी नहीं की. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उन्होंने हाई स्कूल के बाद ही पढ़ाई छोड़ दी थी. उन्होंने लाहौर के स्कूलों में पढ़ाई की और क्रिकेट में पेशेवर करियर बनाने से पहले अपनी पढ़ाई और क्रिकेट ट्रेनिंग के बीच संतुलन बनाए रखा.

14 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान मैच

9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होगा. मगर, टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को खेला जाएगा, जिसके लिए फैंस के बीच उत्साह है. रविवार को PCB ने पाकिस्तान की टीम की घोषणा की, जिसमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को मौका नहीं मिला है. इतना ही नहीं टीम में 5 युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें पहली बार एशिया कप की टीम में मौका मिला है.

ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन को टीम इंडिया का कोच बनते देखना चाहता है 103 टेस्ट खेलने वाला भारतीय क्रिकेटर

India vs Pakistan sports news in hindi cricket news in hindi SURYAKUMAR YADAV
Advertisment