/newsnation/media/media_files/2025/08/17/cheteshwar-pujara-pick-ravi-ashwin-name-for-team-india-head-coach-2025-08-17-19-30-52.jpg)
cheteshwar pujara pick ravi ashwin name for team india head coach Photograph: (social media)
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में अब तक भारत को जीत कम मिली हैं और हार का सामना अधिक करना पड़ा है. न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद गंभीर की कोचिंग कटघरे में आ गई और उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. फिर, भारत को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, इंग्लैंड में भारत ने सीरीज बराबर की. तब जाकर गंभीर की कुर्सी बची, वरना इंग्लैंड सीरीज के बाद उनकी कुर्सी खतरे में दिख रही थी. हालांकि, एशिया कप की तैयारियों के बीच चेतेश्वर पुजारा ने रविचंद्रन अश्विन को अगले हेड कोच के रूप में चुना है.
पुजारा ने लिया अश्विन का नाम
भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भविष्य में राष्ट्रीय टीम के कोच पद के लिए एक आदर्श उम्मीदवार बताया है. एक इंटरव्यू के दौरान टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा से पूछा गया कि टीम का एक साथी, जिसके फ्यूचर में टीम इंडिया का कोच बनने की सबसे अधिक संभावना है? इस पर चेतेश्वर पुजारा ने तुरंत भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर रविंचद्रन अश्विन का नाम ले लिया.
शानदार रहा करियर
रविचंद्रन अश्विनम ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 24 के औसत से 537 विकेट झटके. साथ ही 6 शतकों के साथ 3503 रन बनाए. 116 वनडे मैचों में अश्विन ने 33.20 के औसत से 156 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 707 रन बनाए. वहीं, भारत के लिए 65 T20I मैचों में अश्विन ने 72 विकेट लिए और 184 रन भी बनाए.
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अचानक संन्यास लेकर किया था हैरान
रविचंद्रन अश्विन ना केवल एक बेहतरीन ऑफ स्पिनर रहे. बल्कि उन्होंने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया. उनकी पिच को पढ़ने की क्षमता और क्रिकेट की समझ हमेशा से ही उन्हें दूसरों से अलग बनाती है. उन्होंने भारत के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला. मगर, अश्विन ने दिसंबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी. उन्होंने आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खेला था, जहां उन्होंने दूसरा टेस्ट खेला था और ब्रिस्बेन के गाबा में तीसरे मैच के बाद संन्यास की घोषणा करके सलभी को चौका दिया था.
ये भी पढ़ें: Pakistan Squad: एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, बाबर और रिजवान को किया बाहर
ये भी पढ़ें:सलमान अली आगा VS बाबर आजम, कप्तानी में किसका रिकॉर्ड बेहतर? आंकड़े बताएंगे PCB का फैसला सही या गलत