Shubman Gill: शुभमन गिल ने शमी के सिलेक्शन को लेकर ऐसा भी क्या कह दिया, जिसपर हर तरफ हो रही है चर्चा

Shubman Gill On Mohammed Shami: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मोहम्मद शमी पर कमेंट किया है. उन्होंने बताया कि आखिर शमी को मौका क्यों नहीं मिल रहा है.

Shubman Gill On Mohammed Shami: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मोहम्मद शमी पर कमेंट किया है. उन्होंने बताया कि आखिर शमी को मौका क्यों नहीं मिल रहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Shubman Gill On Mohammed Shami

Shubman Gill On Mohammed Shami

Shubman Gill On Mohammed Shami: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार से सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. कोलकाता के ईडन-गार्डन्स पर खेले जाने वाले इस मुकाबले से एक दिन पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका न मिलने के सवाल पर भी जवाब दिया, जो क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.

Advertisment

शमी पर क्या बोले शुभमन गिल?

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने साउथ अफ्रीका के साथ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस कॉन्फ्रेंस में गिल ने शमी के सिलेक्शन पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि शमी जैसे क्वालिटी गेंदबाज कम ही होते हैं. साथ ही उन्होंने उस वजह के बारे में भी बताया, जिसके चलते तेज गेंदबाज को मौके नहीं मिल पा रहे हैं.

शुभमन गिल ने कहा, 'मोहम्मद शमी भाई की क्वालिटी वाले गेंदबाज बहुत ज्यादा नहीं हैं. लेकिन हम आकाश दीप और प्रसिद्ध (कृष्णा) जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं कर सकते. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भी अच्छा कर रहे हैं, जैसा कि हमने देखा है. हमारी नजर इस बात पर भी है कि हम अगली टेस्ट सीरीज कहां खेलेंगे. चयनकर्ता इसका बेहतर जवाब दे पाएंगे.'

ये भी पढ़ें:IND vs SA : बल्लेबाज या गेंदबाज, कोलकाता के ईडन-गार्डन्स की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा पहला टेस्ट

मोहम्मद शमी को नहीं मिल रहे मौके

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लंबे वक्त से टीम इंडिया में नहीं चुना जा रहा है. 2023 वनडे विश्व कप में शमी 7 मैचों में 24 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

मगर, फिर फिटनेस संबंधी कारणों के चलते वह टीम से बाहर हुए और फिर वापसी के लिए तरस गए. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर एक ओर बोल रहे थे कि शमी फिट नहीं हैं और उधर रणजी में बंगाल की ओर से खेलते हुए शमी ने विकेटचटकाऊ गेंदबाजी कर न केवल अपनी फिटनेस साबित की बल्कि अपना फॉर्म भी दिखाया. मगर, इसके बावजूद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया.

ये भी पढ़ें: KL Rahul: कोलकाता टेस्ट में केएल राहुल के पास मौका, महज 15 रन बनाते ही कर लेंगे बड़ा कारनामा

Shubman Gill
Advertisment