/newsnation/media/media_files/2025/07/03/shubman-gill-made-double-century-during-birmingham-test-ind-vs-eng-2025-07-03-18-38-44.jpg)
shubman gill made double century during birmingham test IND vs ENG Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट मैचट में शुभमन गिल कमाल की बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. एजबेस्टन स्टेडियम में पहले दिन गिल ने अपना शतक पूरा किया और अब दूसरे दिन दोहरा शतक जड़ दिया है. वह इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके इस शतक से रिकॉर्ड्स की बारिश हुई है. आइए जानते हैं कि उन्होंने कौन-कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किए.
शुभमन गिल ने लगाई डबल सेंचुरी
जिस इंग्लैंड की धरती पर एशियाई बल्लेबाज टिकने में भी संघर्ष करते हैं, उसी धरती पर शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगा दिया है. गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. नंबर-4 पर बैटिंग करने आए गिल ने 311 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया और इस दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और 2 छक्के देखने को मिले.
Maiden DOUBLE-CENTURY for Shubman Gill in Test Cricket! 💯💯
— BCCI (@BCCI) July 3, 2025
What a knock from the #TeamIndia Captain! 🫡🫡
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND | @ShubmanGillpic.twitter.com/JLxhmh0Xcs
इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
अब बर्मिंघम टेस्ट में शुभमन गिल दोहरे शतक के करीब पहुंच गए हैं. 180 रन बनाते ही शुभमन गिल इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. इससे पहले पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुदीन के नाम ये रिकॉर्ड था. अजहरुदीन ने 1990 में मैनचेस्टर टेस्ट में 179 रनों की पारी खेली थी. अब शुभमन गिल ने 180 रन बनाकर उनका रिकॉड ध्वस्त कर दिया है.
बर्मिंघम के मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर
अपनी पारी में 150 रन बनाते ही शुभमन गिल ने विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. गिल बर्मिंघम के मैदान पर सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने 2018 में बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में 149 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: Live मैच के दौरान अचानक मैदान पर आया इतना लंबा सांप, देखकर डर गए सभी खिलाड़ी, वायरल हुआ वीडियो
यह भी पढ़ें: ईशान की बैटिंग तो बहुत देखी होगी, अब देखिए बॉलिंग, भज्जी का एक्शन कर लिया कॉपी, सामने आया वीडियो