/newsnation/media/media_files/2025/10/02/shubman-gill-2025-10-02-11-59-45.jpg)
रोहित शर्मा का ये शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ देंगे शुभमन गिल? भारतीय कप्तान का 'बैड लक' बरकरार Photograph: (X)
शुभमन गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे हैं. भारत में ही इसका आयोजन किया गया है. पहला टेस्ट गुरुवार 2 अक्टूबर से शुरू हुआ. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी.
शुभमन लगातार छठी बार टॉस हार गए. वह रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंचते हुए जा रहे हैं. जिनके नाम ऐसा शर्मनाक आंकड़ा दर्ज है, जिसे कोई नहीं छूना चाहेगा.
लगातार छठी बार टॉस हार गए शुभमन
इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में भारत को नया टेस्ट कैप्टन मिला. बीसीसीआई ने शुभमन गिल के कंधों पर ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी. कप्तान के तौर पर अपनी पहली ही टेस्ट श्रृंखला में गिल ने काफी प्रभावित किया. उनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने इंग्लिश टीम के खिलाफ सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया.
हालांकि इस सीरीज के सभी पांच मैचों में शुभमन टॉस हार गए. किस्मत ने एक भी बार उनका साथ नहीं दिया. ये सिलसिला वेस्टइंडीज सीरीज में भी जारी रहा. पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान टॉस जीतने में असफल रहे. अहमदाबाद में सिक्का उछला तो विंडीज कैप्टन के पक्ष में गिरा.
ये भी पढ़ें: पहले टेस्ट में बैकफुट पर वेस्टइंडीज, मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लेकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया
रोहित शर्मा की राह पर चल रहे हैं
शुभमन गिल टॉस हारने के मामले में रोहित शर्मा की राह पर चल निकले हैं. हिटमैन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार लगातार टॉस हारने का रिकॉर्ड दर्ज है. रोहित ने टेस्ट में लगातार 13 बार टॉस गंवाया है. जो एक विश्व रिकॉर्ड है. गिल इस अनचाहे रिकॉर्ड को छूने की तरफ हैं.
वह लगातार 6 दफा टॉस हार चुके हैं. अगले सात टेस्ट में इंडियन कैप्टन अगर एक भी बार टॉस नहीं जीत पाते हैं, तो हिटमैन के आंकड़े की बराबरी कर लेंगे. ये एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ना चाहेगा.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
West Indies win the toss and elect to bat first in the 1st Test against #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) October 2, 2025
For more updates - https://t.co/Dhl7RtjvWY#INDvWI#1stTEST#TeamIndia@IDFCfirstbankpic.twitter.com/0aTIgdLXD7
ये भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ढाया कहर, अपने दूसरे ही ओवर में भारत को दिलाई सफलता