'20 विकेट लेने तो जरूरी हैं', आखिर क्यों इतना वायरल हो रहा है शुभमन गिल का ये बयान, हर तरफ है चर्चा

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने सभी को विराट कोहली की याद दिला दी है. वो भी जीत के लिए विराट वाला फॉर्मूला अपनाने जा रहे हैं.

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने सभी को विराट कोहली की याद दिला दी है. वो भी जीत के लिए विराट वाला फॉर्मूला अपनाने जा रहे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Shubman Gill follows in the footsteps of Virat Kohli says You cant win test match without taking 20 wickets

Shubman Gill follows in the footsteps of Virat Kohli says You cant win test match without taking 20 wickets Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 20 जून से खेला जाने वाला है. मगर, इससे पहले टीम इंडिया के नए नवेले कप्तान शुभमन गिल ने एक बयान दिया है, जो इस वक्त चर्चा में बना हुआ है. इतना ही नहीं उनके इस बयान को विराट कोहली से भी जोड़ा जा रहा है. तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर गिल ने ऐसा क्या कह दिया है, जो हर तरफ चर्चा का विषय बन गया है.

क्या बोले शुभमन गिल?

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (IND vs ENG) के बीच पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने इंग्लैंड में मैच जीतने के अपने प्लान का खुलासा किया. भले ही अब तक भारत ने अपनी प्लेइंग-11 रिवील ना की हो, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ गिल ने अपने प्लान के बारे में बात करते हुए कहा, “आप 20 विकेट लिए बिना टेस्ट मैच नहीं जीत सकते. इसलिए अगर हमें प्योर बॉलर्स के साथ उतरना पड़े तो हमें कोई दिक्कत नहीं है.”

क्यों वायरल हो रहा है ये बयान?

शुभमन गिल पहली बार बतौर कप्तान मैदान पर उतरने वाले हैं. रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद उन्हें टीम की कमान सौंपी गई. गिल की कप्तानी वाली युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम से सभी को 18 साल बाद इंग्लैंड में जीत दर्ज करने की उम्मीद रहेगी.

अब गिल ने बयान देते हुए कहा है कि एक टेस्ट मैच जीतने के लिए 20 विकेट लेना जरूरी है और ठीक ऐसा ही विराट कोहली ने भी तब कहा था, जब उन्होंने टेस्ट टीम की कमान संभाली थी. इसलिए हर तरफ ये चर्चा है कि गिल कोहली के नक्शेकदम पर चल पड़े हैं.

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के 5 सबसे रईस क्रिकेट बोर्ड्स, जानें कौन से नंबर पर है इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान

ये भी पढ़ें:'सेलेक्टर्स ने गलती की', मोहम्मद कैफ ने इस खिलाड़ी को न चुनने पर उठाया सवाल, इंग्लैंड सीरीज से पहले कही ये बात

Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi विराट कोहली ind-vs-eng शुभमन गिल Shubman Gill
Advertisment