'सेलेक्टर्स ने गलती की', मोहम्मद कैफ ने इस खिलाड़ी को न चुनने पर उठाया सवाल, इंग्लैंड सीरीज से पहले कही ये बात

भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई हुई है. आगामी श्रृंखला में टीम का एक अहम खिलाड़ी नहीं खेलेगा. जिसको लेकर मोहम्मद कैफ ने सवाल उठाए हैं.

भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई हुई है. आगामी श्रृंखला में टीम का एक अहम खिलाड़ी नहीं खेलेगा. जिसको लेकर मोहम्मद कैफ ने सवाल उठाए हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Mohammad Kaif raises finger on indian selectors for not picking Sarfaraz khan ahead england series

'सेलेक्टर्स ने गलती की', मोहम्मद कैफ ने इस खिलाड़ी को न चुनने पर उठाया सवाल, इंग्लैंड सीरीज से पहले कही ये बात Photograph: (X)

शुक्रवार 20 जून से हेडिंग्ले में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया बेन स्टोक्स की इंग्लैंड से पहले टेस्ट में भिड़ेगी. इस सीरीज से पहले सरफराज खान को ड्रॉप कर दिया गया. उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए के लिए शानदार बल्लेबाजी की. हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सरफराज को बाहर करने के लिए सेलेक्टर्स पर निशाना साधा. 

Advertisment

मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान

क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद मोहम्मद कैफ ने कमेंट्री में अपनी दूसरी पारी शुरू की. वहीं इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं. अक्सर वह वीडियो के जरिए क्रिकेट संबंधित मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखते हैं. बीते 19 जून को कैफ ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक ट्वीट किया.

जिसमें उन्होंने कहा कि इंग्लैंड सीरीज में सरफराज खान को ड्रॉप कर चयनकर्ताओं ने बहुत बड़ी गलती कर दी. 44 वर्षीय लिजेंड ने अपने पोस्ट में लिखा, "इंग्लैंड में इंडिया ए के लिए रन बनाने वाले सरफराज खान को ड्रॉप करके सेलेक्टर्स ने बहुत बड़ी गलती कर दी. अब वह अभिमन्यु ईश्वरण, जिन्होंने प्रथम श्रेणी में 8 हजार रन बनाए हैं, उन्हें न खिलाकर अपनी गलती को न दोहराएं". 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'उनके 8 हजार रनों का सम्मान किया जाना चाहिए', पूर्व क्रिकेटर ने अभिमन्यु ईश्वरण को पहले टेस्ट में खिलाने की मांग की

ऐसा है सरफराज का रिकॉर्ड

सरफराज खान को डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद पिछले साल भारत की तरफ से टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला. अब तक 6 मुकाबले खेलने वाले युवा बल्लेबाज ने 11 पारियों में 371 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 37.10 का रहा है. उनके बल्ले से एक शतक व तीन अर्धशतकीय पारियां निकली हैं.

वहीं सरफराज का सर्वोच्च स्कोर 150 है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज के दौरान वह टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे. हालांकि 27 वर्षीय खिलाड़ी को एक भी मैच खेलने को नहीं मिला. वहीं अगली ही टेस्ट सीरीज में उन्हें ड्रॉप कर दिया गया. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

 

ये भी पढ़ें: Steve Smith: एक कैच छोड़ना स्टीव स्मिथ को पड़ा बहुत महंगा, चोट के चलते नहीं खेल पाएंगे मैच

ind-vs-eng mohammad kaif Sarfaraz Khan eng vs ind sarfaraz india england series
      
Advertisment