ये हैं दुनिया के 5 सबसे रईस क्रिकेट बोर्ड्स, जानें कौन से नंबर पर है इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान

Top-5 Most Richest Cricket Boards: क्या आपको मालूम है कि दुनिया का सबसे रईस क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? आइए इस आर्टिकल में आपको टॉप-5 अमीर क्रिकेट बोर्डों के बारे में बताते हैं.

Top-5 Most Richest Cricket Boards: क्या आपको मालूम है कि दुनिया का सबसे रईस क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? आइए इस आर्टिकल में आपको टॉप-5 अमीर क्रिकेट बोर्डों के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Top-5 Most Richest Cricket Boards

Top-5 Most Richest Cricket Boards Photograph: (Social Media)

Top-5 Most Richest Cricket Boards: क्रिकेट का खेल, सिर्फ खेल नहीं बल्कि एक बड़ा बिजनेस है... भारत में ही नहीं कई ऐसे देश हैं, जहां क्रिकेट के खेल का बोलबाला देखने को मिलता है, तो जाहिर सी बात है इस खेल से क्रिकेट बोर्डों की खूब कमाई होती है. क्या आपको मालूम है कि दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया के सबसे अमीर 5 क्रिकेट बोर्डों के बारे में बताने वाले हैं, नंबर- की कमाई तो मिलियन्स नहीं बिलियन्स में है.

नंबर-1 पर BCCI

Advertisment

दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई है और ये आज से नहीं सालों से भारतीय क्रिकेट बोर्ड वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे अमीर है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई की वर्थ 2.2 बिलियन डॉलर के करीब है. भारतीय रुपयों में देखें, तो ये रकम लगभग 2 खरब के करीब है. आपको बता दें, बीसीसीआई के वैसे तो कमाई के कई जरिए हैं, मगर ये बोर्ड इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल से मोटी कमाई करता है.

दूसरे नंबर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

इस लिस्ट में दूसरा नाम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का आता है. सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के मुताबिक CA की नेट वर्थ 79 मिलियन डॉलर बताई जा रही है. भारतीय रुपयों में ये रकम 6,85,92,54,000 होती है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की भी फ्रेंचाइजी लीग है बीबीएल, जिससे बोर्ड की मोटी कमाई होती है.

तीसरे नंबर पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड

दुनिया के सबसे रईस क्रिकेट बोर्डों में तीसरा नाम इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड का है, जिसकी नेट वर्थ रिपोर्ट्स द्वारा 59 डॉलर आंकी जा रही है. भारतीय रुपयों के मुताबिक 5 अरब से अधिक है. (5,12,21,17,450). आपको बता दें, ECB की भी फ्रेंचाइजी लीग है, जिसका नाम टी-20 ब्लास्ट है.

चौथे नंबर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, PCB की नेट वर्थ 55 मिलियन डॉलर आंकी जाती है. ये रकम रुपयों में 4,77,49,07,500 यानि साढ़े 4 अरब से अधिक है. बता दें, PCB की भी अपनी फ्रेंचाइजी लीग है, जिसका नाम पाकिस्तान सुपर लीग है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानि BCB दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्डों में 5वें नंबर पर आता है. BCB की नेट वर्थ 51 मिलियन डॉलर के करीब आंकी जा रही है. जिसे भारतीय रुपयों में देखें, तो करीब साढ़े 4 करोड़ रुपये (4,42,72,59,000) होती है.

ये भी पढ़ें: 'IPL तो हर साल आता है', शुभमन गिल का ये बयान, जीत लेगा करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल

sports news in hindi cricket news in hindi bcci Pakistan Cricket Board richest cricket board
Advertisment