शुभमन गिल के ड्रॉप होने के पीछे इस खिलाड़ी का हाथ, रॉबिन उथप्पा ने दिया बड़ा बयान

T20 World Cup 2026: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया जिसके कारण गिल को अपनी जगह से हाथ धोना पड़ा.

T20 World Cup 2026: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया जिसके कारण गिल को अपनी जगह से हाथ धोना पड़ा.

author-image
Mohit Kumar
एडिट
New Update
शुभमन गिल के ड्रॉप होने के पीछे इस खिलाड़ी का हाथ, रॉबिन उथप्पा ने दिया बड़ा बयान

शुभमन गिल के ड्रॉप होने के पीछे इस खिलाड़ी का हाथ, रॉबिन उथप्पा ने दिया बड़ा बयान Photograph: (Source - X/Robin Uthappa)

T20 World Cup 2026: शुभमन गिल का टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होना सभी के लिए चौंका देने वाला फैसला था. क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें उपकप्तान बनाया गया था. बीसीसीआई की ओर से टीम के ऐलान होने के बाद सब यही कयास लगा रहे हैं आखिर क्यों उपकप्तान बने शुभमन को मुख्य 15 में भी नहीं रखा गया. इस मामले पर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया जिसके कारण गिल को अपनी जगह से हाथ धोना पड़ा. 

Advertisment

रॉबिन उथप्पा ने दिया बयान 

अपने यूट्यूब चैनल के जरिए बात करते हुए रॉबिन उथप्पा ने कहा कि शुभमन गिल को सूर्यकुमार यादव की वजह से ड्रॉप होना पड़ा है. क्योंकि दोनों ही बल्लेबाज योगदान नहीं दे पा रहे हैं, ऐसे में आप आईसीसी टूर्नामेंट में 2 ऐसे खिलाड़ियों को नहीं ले जा सकते हैं जो अपनी फॉर्म तलाश रहे हो. उन्होंने कहा, 

"वर्ल्ड कप टीमों में आप ज्यादा ऐसे खिलाड़ियों को नहीं ले जा सकते जो अच्छी फॉर्म में नहीं हो. मुझे ऐसा लगता है शुभमन को इसीलिए ड्रॉप किया गया क्योंकि सूर्या रन नहीं बना रहे हैं. 

यह भी पढ़ें - 'अपने देश में बिना बुलेटप्रूफ कार के नहीं चल सकता...', राशिद खान ने बताया कैसे हैं अफगानिस्तान के हालात

सूर्या की फॉर्म पर भी बोले रॉबिन 

रॉबिन उथप्पा ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि सूर्यकुमार यादव रन नहीं बना पा रहे हैं लेकिन वह फॉर्म से बाहर नहीं है. उन्होंने कप्तान का समर्थन करते हुए कहा कि, 

"मैं आपको बता सकता हूं कि सूर्या फॉर्म से बाहर नहीं है, वो सिर्फ रन नहीं बना पा रहे हैं. जिसने भी एक अच्छे स्तर पर क्रिकेट खेला है वो इस फर्क को समझ सकता है. शुभमन आउट ऑफ फॉर्म हैं वह काफी समय से रन नहीं बना रहे हैं."

साल 2025 में शुभमन और सूर्या के आंकड़े 

साल 2025 में शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव के आंकड़ों में कुछ ज्यादा फर्क नहीं है. SKY ने 21 पारियों में 13 की औसत से 218 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 123 का रहा. जो अमूमन 150 से ऊपर रहता है. वहीं शुभमन ने 15 पारियों में 24 की औसत से 291 रन जड़े, उनके सर्वाधिक निजी स्कोर 47 का रहा. यानि आंकड़ों के लिहाज से सूर्या गिल से पीछे हैं, लेकिन कप्तान होने की वजह से उनकी जगह खतरे में नहीं आई.  

यह भी पढ़ें - ये हैं साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल

Shubman Gill
Advertisment