ये हैं साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल

Most Test Wickets In 2025: टेस्ट क्रिकेट में इस साल कई गेंदबाजों ने इतिहास रचा है. चलिए जानते हैं कि साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज कौन हैं.

Most Test Wickets In 2025: टेस्ट क्रिकेट में इस साल कई गेंदबाजों ने इतिहास रचा है. चलिए जानते हैं कि साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज कौन हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Most Test Wickets In 2025

Most Test Wickets In 2025

Most Test Wickets In 2025: क्रिकेट के लिहाज से साल 2025 शानदार रहा है. भारतीय टीम ने चैंपियन ट्रॉफी के अलावा एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. वहीं इस साल दुनियाभर के कई खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाया है. इस साल टेस्ट क्रिकेट में कई गेंदबाजों ने इतिहास रचा है, तो चलिए जानते हैं कि साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन हैं. 

Advertisment

मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में कई बड़ा कीर्तिमान बनाया है. मिचेल स्टार्क इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. स्टार्क ने 2025 में सिर्फ 10 टेस्ट मैच खेलते हुए कुल 51 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 3 बार एक टेस्ट पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. वहीं एक बार एक टेस्ट मैच में 10 विकेट चटकाए हैं.

मोहम्मद सिराज

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. सिराज ने इस साल इंग्लैंड दौरे पर कमाल की बल्लेबाजी की थी. सिराज साल 2025 में 10 टेस्ट मैचों में 423 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 बार एक पारी में 5 विकेट हॉल लिया है. वहीं 2 बार एक पारी में 4 विकेट झटके हैं. 

ब्लेसिंग मुजरबानी

जिम्माब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी के लिए साल 2025 अच्छा रहा है. वो इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. ब्लेसिंग मुजरबानी इस साल 10 टेस्ट मैच खेलते हुए कुल 42 विकेट चटकाए हैं. 

यह भी पढ़ें:  विजय हजारे ट्रॉफी के मैच क्या टीवी और मोबाइल पर देख सकेंगे? जहां खेलने वाले हैं विराट और रोहित

तैजुल इस्लाम

बांग्लादेश के स्टार स्पिनर तैजुल इस्लाम के लिए भी साल 2025 काफी शानदार रहा है. वो इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. तैजुल इस्लाम ने साल 2025 में 6 टेस्ट मैच खेलते हुए कुल 33 विकेट चटकाए हैं. वो इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले स्पिनर रहें.

जसप्रीत बुमराह

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में पांचवे नंबर पर हैं. बुमराह ने इस साल कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 31 विकेट लिए हैं. वहीं 3 बार एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है.

यह भी पढ़ें:  'अपने देश में बिना बुलेटप्रूफ कार के नहीं चल सकता...', राशिद खान ने बताया कैसे हैं अफगानिस्तान के हालात

jasprit bumrah Mitchell Starc Mohammed Siraj
Advertisment