IND vs NZ: भारत दौरे के लिए न्यूज़ीलैंड ने किया टीम का ऐलान, केन विलियमसन बाहर, ये खिलाड़ी बना कप्तान

IND vs NZ: न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आने वाली है. 11 जनवरी से दोनों टीमों के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज शुरू हो जाएगी. इसके बाद 21 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो जाएगा.

IND vs NZ: न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आने वाली है. 11 जनवरी से दोनों टीमों के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज शुरू हो जाएगी. इसके बाद 21 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो जाएगा.

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs NZ: भारत दौरे के लिए न्यूज़ीलैंड ने किया टीम का ऐलान, केन विलियमसन बाहर, ये खिलाड़ी बना कप्तान

IND vs NZ: भारत दौरे के लिए न्यूज़ीलैंड ने किया टीम का ऐलान, केन विलियमसन बाहर, ये खिलाड़ी बना कप्तान Photograph: (Source - Kane Williamson/Instagram)

IND vs NZ: न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आने वाली है. 11 जनवरी से दोनों टीमों के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज शुरू हो जाएगी. इसके बाद 21 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो जाएगा. बीते मंगलवार यानि 23 दिसंबर को न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से दोनों शृंखलाओं के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. दोनों ही टीमों में दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन का नाम शामिल नहीं है. 

Advertisment

केन विलियमसन हुए बाहर 

दिग्गज कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन भारत दौरे पर नहीं आएंगे, दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने जा रही SAT20 लीग को प्राथमिकता देने के कारण वह उपलब्ध नहीं है. ऐसे में वनडे टीम की कप्तानी ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल करते हुए ननजर आएंगे. तेज गेंदबाज काइल जेमिसन चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले हैं. इसके अलावा विल यंग, डेवोन कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स जैसे दिग्गजों को वनडे टीम में जगह दी गई है. 

न्यूजीलैंड की वनडे टीम

माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवॉन कॉनवे (विकेटकीपर), जैक फाउल्क्स, मिच हे, काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेन्नॉक्स, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग.

मिचेल सेंटनर टी20 में कप्तान 

मिचेल सेंटनर ग्रॉइन इंजरी से कमबैक कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें ज्यादा आराम देने के लिए सिर्फ टी20 टीम में चुना गया है. घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बाद अनुभवी ऑलराउंडर जेम्स नीशम और स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं. 

न्यूजीलैंड की टी20 टीम

मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे (विकेटकीपर), जैकब डफी, जैक फाउल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवॉन जैकब्स, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, इश सोढ़ी.

न्यूज़ीलैंड के भारत दौरे का शेड्यूल

तारीखदिनमैचस्थान
11 जनवरीरविवारपहला वनडेवडोदरा
14 जनवरीबुधवारदूसरा वनडेराजकोट
18 जनवरीरविवारतीसरा वनडेइंदौर
21 जनवरीबुधवारपहला T20Iनागपुर
23 जनवरीशुक्रवारदूसरा T20Iरायपुर
25 जनवरीरविवारतीसरा T20Iगुवाहाटी
28 जनवरीबुधवारचौथा T20Iविशाखापत्तनम
31 जनवरीशनिवारपाँचवां T20Iतिरुवनंतपुरम

यह भी पढ़ें - ये हैं साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल

ind-vs-nz
Advertisment