Shubman Gill Century: 269 रन और अब शतक, शुभमन गिल ने कुछ इस अंदाज में मनाया ऐतिहासिक सेंचुरी का जश्न

IND vs ENG: भारतीय स्टार शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाए थे और अब दूसरी पारी में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी लगा दी है.

IND vs ENG: भारतीय स्टार शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाए थे और अब दूसरी पारी में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी लगा दी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Shubman Gill Century Celebration

Shubman Gill Century Celebration Photograph: (social media)

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में भी सैंकड़ा जड़ दिया है. पहली पारी में शुभमन ने 269 रन बनाए थे और अब दूसरी पारी में उन्होंने शतक जड़ दिया है. वह ऐसा करने वाले भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में शतक और दोहरा शतक लगाया है.

शुभमन गिल ने लगाई सेंचुरी

Advertisment

बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. पहली पारी में उन्होंने दोहरा शतक लगाया था और अब दूसरी पारी में भी शुभमन गिल ने शतक जड़ इतिहास रच दिया है.  उन्होंने 129 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. उनकी इस तारीफ की जितनी तारीफ की जाए कम होगी.

सेलिब्रेशन में नहीं कोई बदलाव

शुभमन गिल ने एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है. गिल ने दूसरी पारी में शतक पूरा किया और इसके बाद अपना ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन किया. उन्होंने अपना हेलमेट उतारा, दोनों हाथ आसमान में उठाए और बल्ले से सभी का अभिवादन किया, वहीं दर्शकों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भारतीय कप्तान के शतक को चियर किया.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में लिखा सुनहरा अध्याय, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi Century: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में लगाया तूफानी शतक, सिर्फ इतनी गेंदों में किया ये कारनामा

भारत-इंग्लैंड शुभमन गिल Shubman Gill cricket news in hindi sports news in hindi india-vs-england ind-vs-eng
Advertisment