/newsnation/media/media_files/2025/07/05/shubman-gill-century-celebration-2025-07-05-20-00-47.jpg)
Shubman Gill Century Celebration Photograph: (social media)
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में भी सैंकड़ा जड़ दिया है. पहली पारी में शुभमन ने 269 रन बनाए थे और अब दूसरी पारी में उन्होंने शतक जड़ दिया है. वह ऐसा करने वाले भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में शतक और दोहरा शतक लगाया है.
शुभमन गिल ने लगाई सेंचुरी
बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. पहली पारी में उन्होंने दोहरा शतक लगाया था और अब दूसरी पारी में भी शुभमन गिल ने शतक जड़ इतिहास रच दिया है. उन्होंने 129 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. उनकी इस तारीफ की जितनी तारीफ की जाए कम होगी.
2⃣6⃣9⃣ in the first innings 🙌
— BCCI (@BCCI) July 5, 2025
💯 and going strong in the second innings 👏
Brilliant stuff from captain Shubman Gill in Birmingham! 🫡 🫡
He becomes only the third #TeamIndia captain to score hundreds in both the innings of a Test 👍 👍
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97fwM7… pic.twitter.com/yUkhFlurw3
सेलिब्रेशन में नहीं कोई बदलाव
शुभमन गिल ने एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है. गिल ने दूसरी पारी में शतक पूरा किया और इसके बाद अपना ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन किया. उन्होंने अपना हेलमेट उतारा, दोनों हाथ आसमान में उठाए और बल्ले से सभी का अभिवादन किया, वहीं दर्शकों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भारतीय कप्तान के शतक को चियर किया.
Hundred in the second innings after 269 in the first, This is the Shubman Gill Era and we are just living in it 🔥🇮🇳 pic.twitter.com/ij4T0lt1y3
— Shubman Gill Fc (@ShubmanGill7fc) July 5, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में लिखा सुनहरा अध्याय, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi Century: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में लगाया तूफानी शतक, सिर्फ इतनी गेंदों में किया ये कारनामा