IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज का पांचवा यानी आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से द ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पीछे है. ऐसे में भारत इस मैच को जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. इस जीत के साथ-साथ भारतीय कप्तान शुभमन गिल के पास कई रिकॉर्ड पर नजर होगी, जिसे वो अपने नाम कर सकते हैं.
ऋषभ पंत ने बनाए हैं भारत के लिए WTC में सबसे ज्यादा रन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी ऋषभ पंत के नाम है. पंत ने 38 मैचों की 67 पारियों में कुल 2731 रन बनाए हैं. वहीं टीम इंडिया के कप्तान WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. अब गिल पांचवे टेस्ट मैच में 117 रन बना देते हैं तो सिर्फ पंत ही नहीं बल्कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ देंगे और WTC में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अब तक WTC में 36 टेस्ट मैचों की 67 पारियों में कुल 2615 रन बनाए हैं. अब 3 रन बनाते ही गिल विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे. वहीं 102 रन बना देते हैं तो रोहित शर्मा को पछाड़ देंगे. जबकि 117 रन बनाते ही पंत पीछे रह जाएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में शुभमन गिल अब तक 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 90 के औसत से कुल 722 रन बना चुके हैं. इस दौरान 4 शतक भी लगा चुके हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है.
टीम इंडिया को खलेगी ऋषभ पंत की कमी
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांचवे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. पंत चौथे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उनका पैर फ्रैक्चर हो गया है. ऐसे में इस मैच में टीम इंडिया को पंत की कमी जरूर खलेगी, क्योंकि इस सीरीज में पंत शानदार फॉर्म में थे.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: बुमराह और सिराज नहीं, Team India के स्क्वाड में शामिल इस गेंदबाज ने ओवल में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर ड्रा के बाद बौखलाई इंग्लैंड, एकमात्र टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी को किया स्क्वाड में शामिल