IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुभमन गिल के लिए वरदान साबित हुई है. इस सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बल्ले से खूब धमाल मचाया है और कई टेस्ट क्रिकेट के कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. शुभमन गिल एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. वहीं ओवल टेस्ट मैच में गिल ने 1 रन बनाते ही 59 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया.
Shubman Gill ने गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 38 रन के स्कोर पर ही 2 विकेट गंवा दिए. यशस्वी जायसवाल 2 रन और केएल राहुल 14 रन बनाकर उतरे.
इसके बाद नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने कप्तान शुभमन गिल उतरे. शुभमन गिल इस मैच में पहला रन बनाते ही इस सीरीज में अपने 723 रन पूरे किए. इसी के साथ शुभमन गिल SENA देशों में बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज गैरी सोबर्स के नाम पर था, जिन्होंने साल 1966 में इंग्लैंड दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान एक टेस्च सीरीज में कुल 722 रन बनाए थेय
सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को भी शुभमन गिल ने किया ध्वस्त
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ओवल टेस्ट में एक और इतिहास रचा है. वो अब भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं. गिल ने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड चकनाचूर किया है. गावस्कर ने साल 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान कुल 732 रन बनाए थे. अब गिल इस मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट कैप्टन बनते ही ये क्या कर बैठे शुभमन गिल, 21वीं सदी का सबसे खराब रिकॉर्ड किया अपने नाम
यह भी पढ़ें: Shubman Gill: शुभमन गिल ने भारतीय क्रिकेट में जोड़ा नया अध्याय, तोड़ दिया सुनील गावस्कर का वर्ल्ड रिकॉर्ड