IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट मैच में शुभमन गिल कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. कप्तान साहब ने पहले तो एजबेस्टन में अपनी सेंचुरी पूरी की और फिर वह यहीं नहीं रुके और 150 का आंकड़ा पार कर लिया. अब वह दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं. इस बीच कैप्टन शुभमन गिल ने विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इतिहास के पन्नो में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया है.
शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट के पहले ही दिन अपना शतक पूरा कर लिया था और अब दूसरे दिन अपनी पारी में 150 रन बना लिए. इसी के साथ वह बर्मिंघम के मैदान पर सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने 2018 में बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में 149 रनों की पारी खेली थी.
मगर, गिल अब बर्मिंघम के मैदान पर 150 रनों की टेस्ट पारी खेलने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं कर सका है और इसीलिए अब उनका ये रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया है.
दोहरे शतक की ओर शुभमन
इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोल रहा है. लीड्स में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में उन्होंने शतक लगाया था और अब एक बार फिर उनके बल्ले से रनों की बारिश हो रही है. दूसरे दिन लंच तक भारत का स्कोर 419/6 का रहा. इस दौरान शुभमन 168(288) रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अपनी पारी में 18 चौके और 1 छक्का लगाया है. वह दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं और एक के बाद एक कई रिकॉर्ड्स धराशाही कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ईशान की बैटिंग तो बहुत देखी होगी, अब देखिए बॉलिंग, भज्जी का एक्शन कर लिया कॉपी, सामने आया वीडियो
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने फिफ्टी लगाकर बर्मिंघम में चलाई तलवार, सेलिब्रेशन वीडियो हुआ वायरल