कप्तान ही नहीं, भारतीय विकेटकीपर भी हो रहा फ्लॉप, न्यूजीलैंड सीरीज से पहले बढ़ी इंडिया की टेंशन

KL Rahul: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल के खराब प्रदर्शन ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है.

KL Rahul: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल के खराब प्रदर्शन ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है.

author-image
Roshni Singh
New Update
KL Rahul

KL Rahul, Photograph: (X/ANI)

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के कई सीनियर खिलाड़ी इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं, जिसमें केएल राहुल और शुभमन गिल भी शामिल हैं. राहुल अपनी घरेलू टीम कर्नाटक के खेल रहे हैं. जबकि शुभमन गिल पंजाब के लिए खेल रहे हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा.

Advertisment

विजय हजारे ट्रॉफी में कुछ खास नहीं कर पाए केएल राहुल

केएल राहुल विजय हजारे ट्रॉफी में 3 जनवरी को त्रिपुरा के खिलाफ खेलने उतरे थे. उस मैच में केएल राहुल ने 35 रन बनाए थे. इसके बाद राहुल 6 जनवरी को राजस्थान के खिलाफ मैच में उतरे थे. इस मैच में वो सिर्फ 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. राहुल का ये खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए टेंशन वाली बात है.

न्यूजीलैंड के वनडे सीरीज में उतरेंगे केएल राहुल

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है. ऐसे में उनका खेलना तय है, लेकिन राहुल का ये फॉर्म टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत नहीं है. हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले वनडे सीरीज में केएल राहुल का प्रदर्शन अच्छा रहा है. 3 वनडे मैचों की उस सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल ने 56 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली थी. जबकि दूसरे मैच में 43 गेंद पर 66 रन बनाए थे. वहीं तीसरे मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. 

यह भी पढ़ें:  पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने IPL 2026 से पहले मचाया तहलका, बना दिया इतना बड़ा स्कोर

शुभमन गिल भी हुए फ्लॉप

शुभमन गिल भी विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के सीजन में अपना पहला मैच 6 दिसंबर को खेले. पंजाब की ओर से वो गोवा के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरे थे, लेकिन वो जल्दी पवेलियन लौट गए. गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रन बनाए. टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब टीम के लिए शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे. सभी की नजरें गिल पर थी, लेकिववो सस्ते में पवेलियन लौट गए. गिल ने 12 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 11 रन बनाए. बता दें कि गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.

यह भी पढ़ें:  स्टीव स्मिथ के 37वां टेस्ट शतक से बने कई रिकॉर्ड्स, लेकिन इस मामले में अब भी हैं विराट कोहली से पीछे

KL Rahul Shubman Gill
Advertisment