/newsnation/media/media_files/2026/01/06/steve-smith-test-records-2026-01-06-16-43-18.jpg)
Steve Smith Test Records Photograph: (X/ANI)
Steve Smith Test Records:ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एशेज सीरीज के पांचवे टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया. यह उनके टेस्ट करियर का 37वां शतक है. तीसरे दिन स्टीव स्मिथ 129 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस शतक के साथ स्टीव स्मिथ ने कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिए.
सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
स्टीव स्मिथ अब सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भारतीय पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है. राहुल द्रविड़ ने टेस्ट में कुल 36 शतक लगाए थे. अब स्मिथ टेस्ट में 37 शतक जड़ चुके हैं. वो ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. 41 शतक के साथ रिकी पोटिंग टॉप पर हैं.
एशेज में सबसे ज्यादा शतक
स्टीव स्मिथ एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. स्मिथ का एशेज सीरीज में यह 13वां शतक है. उनसे आगे अब सिर्फ डॉन ब्रैडमैन हैं, जिनके नाम एशेज सीरीज में कुल 19 शतक है.
एशेज में सबसे ज्यादा रन
स्टीव स्मिथ ने अब एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जैक हॉब्स को पीछे छोड़ दिया है. स्टीव एशेज में अब तक कुल 3682 रन बना चुके हैं. जबकि हॉब्स ने 3636 रन बनाए हैं. बता दें कि एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने कुल 5028 रन बनाए हैं.
किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
स्टीव स्मिथ अब इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक कुल 5085 रन बना चुका हैं. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6707 रन बनाए हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5551 रन के साथ विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. वहीं तीसरे नंबर पर भी सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 5108 रन बनाए हैं.
A captain’s statement from Steve Smith 💯#WTC27 | 📝 #AUSvENG: https://t.co/s3J1ihg2Gypic.twitter.com/QACgCBS1WO
— ICC (@ICC) January 6, 2026
यह भी पढ़ें: Team India के कप्तान लगातार हो रहे हैं फ्लॉप, न्यूजीलैंड सीरीज में कहीं मुश्किल में न फंस जाए भारतीय टीम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us