/newsnation/media/media_files/2026/01/06/punjab-kings-player-vishnu-vinod-score-248-runs-in-vijay-hazare-trophy-2026-01-06-16-35-13.jpg)
Punjab kings player vishnu vinod score 248 runs in vijay hazare trophy
IPL 2026: आईपीएल 2026 को शुरू होने में अभी काफी समय बचा हुआ है. इससे पहले तमाम खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेल रहे हैं और अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज विष्णु विवोद ने दोहरा शतक लगा दिया है. यकीनन उनकी इस पारी को देखकर पंजाब किंग्स का खेमा झूम उठा होगा कि उनका युवा खिलाड़ी फॉर्म में है.
विष्णु विनोद ने खेली 248 रनों की पारी
भारतीय बल्लेबाज विष्णु विनोद विजय हजारे ट्रॉफी 2026 में पुडुचेरी के खिलाफ खेलते हुए शतक लगा दिया है. विष्णु ने 84 गेंदों पर 162 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 14 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइईक रेट 192.86 का रहा.
विनोद ने बाबा अपराजित (63) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 232 रन की अटूट साझेदारी की. ये दोनों तब साथ आए जब संजू सैमसन (11) और कप्तान रोहन कुन्नुमल (8) सस्ते में निपट गए थे. तब विनोद और अपराजित ने मोर्चा संभाला और केरल को जीत दिलाई. आपको बता दें, विष्णु विनोद का विजय हजारे ट्रॉफी में 8वीं बार शतक है.
A comfortable win for Kerala 👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 6, 2026
They chase down 248 in 29 overs with 8 wickets to spare against Pondicherry 👌
Vishnu Vinod remains unbeaten on 162*(84) and Baba Aparajith remains not out on 63*(69) 🔥
Scorecard ▶️ https://t.co/szHbOWqpZK#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/BBTB110osj
घरेलू क्रिकेट में शानदार हैं विष्णु के रिकॉर्ड
विष्णु विनोद ने अब तक 59 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें 45 के औसत और 102.07 की स्ट्राइक रेट से 2160 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक निकले हैं और 4 अर्धशतक निकले हैं.
IPL में ऐसे हैं विष्णु विनोद के आंकड़े
पंजाब किंग्स ने विष्णु विनोद को आईपीएल 2026 से पहले 95 लाख रुपये में रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा. विष्णु ने 2017 में आईपीएल डेब्यू किया था. मगर, तब से लेकर अब तक विष्णु विनोद ने आईपीएल में अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें 98.25 की स्ट्राइक रेट और 9.33 के औसत से 56 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड से पहले अहम सीरीज के लिए किया स्क्वाड का ऐलान, जानिए कौन बना कप्तान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us