श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड से पहले अहम सीरीज के लिए किया स्क्वाड का ऐलान, जानिए कौन बना कप्तान

SL vs PAK: श्रीलंका पाकिस्तान के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है, जिसके लिए उसने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में शनाका टीम की कप्तानी करेंगे.

SL vs PAK: श्रीलंका पाकिस्तान के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है, जिसके लिए उसने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में शनाका टीम की कप्तानी करेंगे.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Dasun Shanaka

Dasun Shanaka Photograph: (ANI)

SL vs PAK: आईसीसी टी20 मेंस वर्ल्ड कप 2026 से पहले श्रीलंका ने एक अहम सीरीज के लिए अपने 18 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर ये सीरीज काफी अहम होने वाली है. इस सीरीज में खेलने वाली टीम ही लगभग टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलती हुई नजर आ सकती है. भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से 20 टीमों के बीच टी 20 वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है. उससे पहले श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.

Advertisment

श्रीलंका ने किया स्क्वाड का ऐलान

श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ आने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है. इस सीरीज में दासुन शनाका को टीम का कप्तान बनाया गया है. दासुन शनाका की लीडरशिप वाली इस टीम में अनुभव और गहराई है, जिसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की पिछली शुरुआती टीम का हिस्सा नहीं थे.

श्रीलंका ने इन गेंदबाजों पर जताया भरोसा

श्रीलंका ग्लोबल इवेंट के लिए अपनी आखिरी टीम की घोषणा करने से पहले ऑप्शन देख रहा है. ऐसे में कई खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है. श्रीलंका अपने घर में टूर्नामेंट खेलने वाली है, ऐसे में उसके ऊपर भी ट्रॉफी जीतने का दारोमदार होगा. टीम में ईशान मलिंगा, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा और मथीशा पथिराना जैसे तेज गेंदबाजों को मौका दिया गया है. 

इन बल्लेबाजों पर होगा टीम का दारोमदार

श्रीलंका ने बल्लेबाजी में पथुम निसांका, कामिल मिशारा, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा और चरिथ असलांका जैसे स्टार बल्लेबाजों को मौका दिया है. कुछ समय पहले तक श्रीलंका के लिए टी20 सीरीज में भी चरिथ असलांका कप्तानी कर रहे थे. अब वर्ल्ड कप से पहले होने वाली इस सीरीज से असलांका को हटाकर दासुन शनाका को कप्तानी सौंपी गई है. 

ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में दासुन शनाका टीम को लीड करते हुए नजर आ सकते हैं. मेहमान टीम, जिसने अभी तक वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है. ये सीरीज दोनों देशों के लिए एक कड़ा टेस्ट पेश करेगी क्योंकि दोनों टीमें भारत और श्रीलंका में होने वाले इस बड़े इवेंट से पहले अपने खेल को बेहतर बनाना चाहेंगी.

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वाड

दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कामिल मिशारा, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलांका, जनिथ लियानागे, कामिंडू मेंडिस, वानिंदू हसरंगा, दुनिथ वेल्लालेगे, महेश थीकशाना, त्रवीन मैथ्यू, दुष्मंथा चमीरा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, ईशान मलिंगा.

पाकिस्तान सीरीज के लिए श्रीलंका का शेड्यूल

  • पहला T20I: बुधवार, 7 जनवरी, दांबुला
  • दूसरा T20I: शुक्रवार, 9 जनवरी, दांबुला
  • तीसरा T20I: रविवार, 11 जनवरी, दांबुला

ये भी पढ़ें :T20 World Cup से पहले इस भारतीय बल्लेबाज का धमाल, 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़कर किया कमाल

sl vs pak Dasun Shanaka T20 world Cup 2026
Advertisment