/newsnation/media/media_files/2025/02/12/kSwNtvGMURuk7wqPIJ54.jpg)
Shreyas Iyer: भारत की जीत के बाद भी खुश क्यों नहीं हैं श्रेयस अय्यर? खुद बताई वजह (Image-X)
Shreyas Iyer: भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 142 रन से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. भारत की इस जीत में मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी अहम भूमिका निभाई. श्रेयस ने 64 गेंद पर 2 छक्के और 8 चौके लगाते हुए 78 रन की पारी खेली थी. मैच के बाद अपनी बल्लेबाजी पर बात करते हुए श्रेयस अय्यर ने थोड़ी निराशा व्यक्त की.
श्रेयस ने जताई निराशा
श्रेयस अय्यर एक अटैकिंग बल्लेबाज हैं और तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं लेकिन उनकी कमजोरी अपने अर्धशतक को शतक में तब्दिल न कर पाना है. इस मैच में भी वे ऐसा न कर सके. अपने 78 रन की पारी को शतक में न बदल पाने का मलाल उनको था और मैच के बाद कमेंटेटर्स से बात करते हुए उन्होंने अपनी पारी पर बात की और कहा कि काश में शतक लगा पाता. श्रेयस ने गिल और विराट की तारीफ की और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम को तैयार बताया.
Shreyas Iyer, “I wish I could've got a hundred.” pic.twitter.com/4llUUamajn
— Pick-up Shot (@96ShreyasIyer) February 12, 2025
सीरीज में शानदार प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर का तीन वनडे मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन रहा और उनके बल्ले से 2 अर्धशतक सहित 181 रन निकले. सर्वाधिक स्कोर 78 रहा. वे भारत की मीडिल ऑर्डर की बड़ी ताकत बनकर उभरे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को उनसे ऐसी ही तेज और बड़ी पारियों की उम्मीद रहेगी.
मैच पर नजर
भारत ने शुभमन गिल के 112, श्रेयस अय्यर के 78, विराट कोहली के 52 और केएल राहुल के 40 रन की मदद से भारत ने अपने सभी विकेट खोकर 356 रन बनाए थे. 357 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड 34.2 ओवर में 214 रन पर सिमट गई. एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका. टॉम बैंटन और गस एटकिंसन ने 38-38 रन बनाए. बेन डकेट ने 34, फिल साल्ट ने 23, जो रुट ने 24 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड हार रही थी और ये स्टार खिलाड़ी चैन की नींद सो रहा था
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अल्लाह गजनफर की जगह इस दिग्गज को मौका दे सकती है मुंबई इंडियंस, IND vs ENG वनडे सीरीज में दिखाया दम