IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेला गया. पूरी सीरीज में निराशाजनक खेल का प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड ने इस मैच में भी अपने प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं किया और एक शर्मनाक हार को गले लगाया. इस हार के साथ ही इंग्लैंड वनडे सीरीज भी 3-0 से हार गई. तीसरे मैच के दौरान एक अद्भुत नजारा देखने मिला. एक तरफ इंग्लैंड जहां हार रही थी वहीं उसका एक स्टार खिलाड़ी चैन की नींद सो रहा था.
चैन की नींद सो रहा था स्टार खिलाड़ी
तीसरे वनडे में इंग्लैंड लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार अपने विकेट गंवा रही थी और हार के करीब बढ़ती जा रही थी. टीम के ड्रेसिंग रुम में चिंता का माहौल स्पष्ट दिख रहा था. लेकिन इस सभी चिंताओं से मुक्त टीम के स्टार खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर चैन नींद ले रहे थे. सोते हुए उनकी तस्वीर काफी वायरल हो रही है. बता दें कि आर्चर इस मैच की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे.
भारत ने बनाए थे 356
भारत ने शुभमन गिल के 112, श्रेयस अय्यर के 78, विराट कोहली के 52 और केएल राहुल के 40 रन की मदद से भारत ने अपने सभी विकेट खोकर 356 रन बनाए थे. इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक 4 विकेट आदिल रशीद ने लिए थे.
214 पर सिमटी इंग्लैंड
357 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड 34.2 ओवर में 214 रन पर सिमट गई. एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका. टॉम बैंटन और गस एटकिंसन ने 38-38 रन बनाए. बेन डकेट ने 34, फिल साल्ट ने 23, जो रुट ने 24 रन बनाए. भारत के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए. सुंदर और कुलदीप को 1-1 विकेट मिले. शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.
ये भी पढ़ें- Babar Azam: बड़े मैच में बाबर आजम फिर फ्लॉप, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूर्व कप्तान के बल्ले से निकले सिर्फ इतने रन
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अल्लाह गजनफर की जगह इस दिग्गज को मौका दे सकती है मुंबई इंडियंस, IND vs ENG वनडे सीरीज में दिखाया दम
ये भी पढ़ें- Shubman Gill: शुभमन गिल के अलावा इन 3 खिलाड़ियों का IND vs ENG सीरीज में प्रदर्शन रहा दमदार, चैंपियंस ट्रॉफी में होंगे बेहद अहम