IPL 2025: अल्लाह गजनफर की जगह इस दिग्गज को मौका दे सकती है मुंबई इंडियंस, IND vs ENG वनडे सीरीज में दिखाया दम

IPL 2025: मुंबई इंडियंस का स्टार स्पिनर इंजरी की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गया है. अब MI को एक स्पिनर की तलाश होगी. ऐसे में इंग्लैंड का एक अनुभवी स्पिनर विकल्प हो सकता है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Adil Rashid

IPL 2025: अल्लाह गजनफर की जगह इस दिग्गज को मौका दे सकती है मुंबई इंडियंस (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने एक मजबूत टीम तैयार की है. इसी बीच मुंबई के स्क्वाड में शामिल अफगानिस्तान के स्पिनर अल्लाह गजनफर चोटिल हो गए हैं, जिसके कारण वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के साथ-साथ आईपीएल 2025 से भी बाहर हो गए हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस को एक ऐसे स्पिनर की तलाश होगी, जो अपकमिंग सीजन में स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूती दे सके. इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर आदिल रशीद Mumbai Indians की जरूरत पूरी कर सकते हैं.

Advertisment

मुंबई इंडियंस का 4.8 करोड़ में हिस्सा बने थे अल्लाह गजनफर

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से मुंबई इंडियंस ने अफगानिस्तान के 18 साल के युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर को 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा था. ऐसा माना जा रहा था कि आईपीएल 2025 में वो मुंबई इंडियंस के लिए एक अहम स्पिनर साबित हो सकते हैं, लेकिन अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि कर दी है कि गजनफर को फिट होकर मैदान पर लौटने में कम से 4 महीनों का वक्त लगेगा. ऐसे में वह 21 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह आदिल रशीद को Mumbai Indians अपनी टीम में शामिल हो सकती है.

IPL 2025 में अनसोल्ड रहे थे आदिल रशीद

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में आदिल रशीद अनसोल्ड रहे थे, लेकिन वो जिस फॉर्म में हैं उसे देखते हुए मुंबई इंडियंस की टीम उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है. रशीद भारत बनाम इंग्लैड वनडे सीरीज में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. आदिल रशीद को खेलने में भारत के सभी बल्लेबाजों को काफी परेशानी हुई.

IND vs ENG तीसरे मैच में रशीद ने झटके 4 विकेट

IND vs ENG तीसरे वनडे मैच में रशीद ने 10 ओवर में 64 रन देकर 4 विकेट लिए. उनके विकेट में शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या को अपना शिकार बनाया. अब देखने वाली बात है कि IPL 2025 में मुंबई की टीम उन्हें अपनी टीम में शामिल करती है या नहीं.

यह भी पढ़ें:  KL Rahul: खत्म हुई टीम इंडिया की चिंता, फॉर्म में लौटे केएल राहुल, तीसरे वनडे में खेली धमाकेदार पारी

यह भी पढ़ें:  Shubman Gill: शुभमन गिल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शतक जड़ रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

Allah Ghazanfar ipl-news-in-hindi Adil Rashid mumbai-indians
      
Advertisment