/newsnation/media/media_files/2025/02/12/RdogCq1thdhVXERVUZAD.jpg)
KL Rahul (Image-X)
KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 वनडे मैच में जीत सीरीज जीत ली थी लेकिन सबसे बड़ी चिंता केएल राहुल के फॉर्म को लेकर थी. राहुल पहले और दूसरे वनडे में फ्लॉप रहे थे. चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए उनका ये निराशाजनक फॉर्म भारतीय टीम के लिए बड़ी चिंता था लेकिन अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे में केएल राहुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और फॉर्म में वापसी के संकेत दिए.
राहुल की दमदार पारी
केएल राहुल को इस मैच में बैटिंग के लिए 5 वें नंबर पर भेजा गया था. उनके पास सेट होने और अच्छी पारी खेलने का भरपूर मौका था और इसका लाभ भी उन्होंने उठाया. राहुल ने 29 गेंद में 3 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 40 रन की पारी खेली. उनकी ये पारी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत है. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी वनडे विश्व कप 2023 की तरह ही राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में दिखने वाले हैं.
रोहित को छोड़ गरजा टॉप ऑर्डर का बल्ला
इंग्लैंड ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. रोहित शर्मा अनलकी रहे और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद आए सभी बल्लेबाजों ने अच्छी पारियां खेलीं. शुभमन ने करियर का 7 वां शतक लगाया और 102 गेंद में 112 रन की पारी खेली. विराट कोहली ने 52 और श्रेयस अय्यर ने 78 रन की पारी खेली.
भारत का विशाल स्कोर
भारतीय टीम 50 ओवर में 356 पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद सबसे सफल और प्रभावी गेंदबाज रहे. रशीद की गेंदबाजी की वजह से ही एक समय 380 के आसपास जाती दिख रही टीम इंडिया 356 ही बना पाई. रशीद ने 4 विकेट लिए. उन्होंने विराट, गिल, श्रेयस और हार्दिक के बड़े विकेट लिए. इसके अलावा मार्क वुड ने 2, साकिब महमूद, गस एटकिंसन और जो रुट ने 1-1 लिए.
ये भी पढ़ें-Adil Rashid: आदिल रशीद की शानदार गेंदबाजी, झटके 4 विकेट, कोहली-गिल सहित इन दिग्गजों को दिखाया बाहर का रास्ता