/newsnation/media/media_files/2025/10/25/shreyas-iyer-injury-update-2025-10-25-20-57-09.jpg)
Shreyas Iyer Injury Update Photograph: (Social Media)
Shreyas Iyer Injury: भारत ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को क्लीन स्वीप से बचाया. हालांकि इस मैच में फील्डिंग के दौरान टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा, जिसके बाद BCCI ने अपडेट दिया है.
श्रेयस अय्यर फील्डिंग के दौरान हुए थे चोटिल
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 35वें ओवर में हर्षित राणा ने एलेक्स कैरी को आउट किया, लेकिन उनके इस विकेट में सबसे बड़ा किरदार श्रेयस अय्यर का था. कैरी ने जब शॉट खेला तो गेंद काफी देर हवा में रही. श्रेयस अय्यर ने पीछे की ओर भागते हुए ड्राइव लगाकर इस मुश्किल कैच को लपका. हालांकि इस दौरान गेंद श्रेयस अय्यर के साथ से फिसली, लेकिन अय्यर ने जमीन को नीचे गिरने नहीं दिया, लेकिन अय्यर नीचे की ओर गिर गए और उनके कंधे में चोट लगी, जिसके बाद वो काफी दर्द में नजर आए. फिजियो मैदान पर आए और अय्यर उनके साथ चले गए.
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की बल्लेबाजी नहीं आई, क्योंकि भारत ने सिर्फ शुभमन गिल का विकेट गंवाया. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 168 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिलाई.
श्रेयस अय्यर की चोट पर BCCI ने दिया अपडेट
वहीं BCCI ने कुछ देर बाद श्रेयस अय्यर की इंजरी पर अपडेट दिया. बीसीसीआई ने कहा कि अय्यर को फील्डिंग के दौरान बाई पसली में चोट लग गई. उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है. हालांकि इसके बाद की कोई रिपोर्ट नहीं आई है.
UPDATE - Shreyas Iyer sustained an injury to his left rib cage while fielding. He has been taken to the hospital for further evaluation and assessment of his injury.#AUSvINDpic.twitter.com/UFffBiGxsF
— BCCI (@BCCI) October 25, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से इस अंदाज में हुई रोहित शर्मा की विदाई, तालियों से गूंजा स्टेडियम, VIDEO वायरल
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट कोहली ने भारतीय फैंस का झंडा नीचे से उठाकर दिया वापस, वीडियो हो रहा वायरल
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को अलविदा कहते हुए इमोशनल हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली, जो कहा सुनकर रो देंगे आप
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us