Shreyas Iyer: 6 महीने बाद ODI में श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दिखाया अपना फॉर्म

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए शानदार फिफ्टी जड़ दी, जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के प्लेइंग 11 में उनका खेलना तय माना जा रहा है.

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए शानदार फिफ्टी जड़ दी, जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के प्लेइंग 11 में उनका खेलना तय माना जा रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: 6 महीने बाद ODI में वापसी करते ही श्रेयस अय्यर ने किया कमाल (Social Media)

Shreyas Iyer: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहला वनडे मैच नागपुर में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया और भारत को 249 रनों का लक्ष्य दिया. भारत के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने आए. 6 महीने बाद वनडे खेल रहे रोहित फिर फ्लॉप रहे, लेकिन वहीं श्रेयस अय्यर ने कमाल का अर्धशतक लगाया.

Advertisment

रोहित शर्मा फिर हुए फेल

249 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने आए. अपना डेब्यू वनडे मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन वो बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. जायसवाल 22 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके लगाए. जायसवाल को जोफ्रा ऑर्चर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.

श्रेयस अय्यर ने जड़ा शानदार अर्ध शतक

इसके बाद रोहित शर्मा भी 7 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें साकिब महमूद ने चलता किया. इसके बाद नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे श्रेयस अय्यर ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी. उन्होंने एक ही ओवर में 2 लगातार छक्के लगाए. अय्यर ने 30 गेंद पर ही अपना अर्ध शतक पूरा कर लिया था और शुभमन गिल के साथ मिलकर भारत के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया.

इसके बाद स्विप शॉट खेलने के चक्कर में श्रेयस अय्यर अपना विकेट गंवा बैठे. उन्हें जैकल बेथेल ने आउट किया. श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. श्रेयस अय्यर का ये 19वां वनडे में अर्धशतक है. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उनका ये पहला फिफ्टी है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अय्यर का ये फॉर्म देख टीम इंडिया ने राहत की सांस ले होगी, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली फॉर्म में नहीं हैं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: इंग्लैंड के इन 2 प्लेयर्स से RCB को रहेगी बड़ी उम्मीद, IND vs ENG वनडे सीरीज में परफॉर्मेंस बन सकती है वजह

यह भी पढ़ें:  Ravindra Jadeja: नागपुर में रवींद्र जडेजा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, तोड़ा जहीर खान का रिकॉर्ड

cricket news in hindi shreyas-iyer ind-vs-eng IND vs ENG 1st ODI
      
Advertisment