/newsnation/media/media_files/2025/08/21/shreyas-iyer-father-santosh-iyer-statement-on-not-get-chance-in-asia-cup-2025-squad-2025-08-21-13-56-01.jpg)
Shreyas Iyer Father santosh iyer Statement on not get chance in asia cup 2025 squad Photograph: (social media)
Shreyas Iyer Father Statement: एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया गया, जो एक चौंकाने वाला फैसला रहा. इस फैसले पर भले ही अब तक श्रेयस अय्यर ने कुछ ना कहा हो, लेकिन उनके पिता संतोष अय्यर का इमोशनल स्टेटमेंट सामने आया है. तो आइए आपको बताते हैं कि अय्यर ने क्या-क्या कहा.
क्या बोले श्रेयस अय्यर?
श्रेयस अय्यर के एशिया कप टीम में ना चुने जाने को लेकर बवाल मचा हुआ है. फैंस का गुस्सा शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है और सोशल मीडिया पर लगातार अय्यर के सपोर्ट में पोस्ट नजर आ रहे हैं. इसी बीच श्रेयस अय्यर के पिता ने भी बेटे के एशिया कप टीम में ना चुने जाने पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे श्रेयस को टीम में चुने जाने के लिए क्या करना होगा.
संतोष अय्यर ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि श्रेयस को भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने के लिए और क्या करना होगा. वह साल दर साल IPL में दिल्ली कैपिटल्स से लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स तक सभी की कप्तानी कर चुका है. उसने एक कप्तान के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उसने 2024 में केकेआर को आईपीएल खिताब तक पहुंचाया और इस साल पंजाब को भी फाइनल तक पहुंचााया'.
Shreyas Iyer's father said "I don’t know what else Shreyas has to do to make it to the Indian T20 team. He has been performing so well in the IPL year after year, from Delhi Capitals to Kolkata Knight Riders to Punjab Kings, and that too as a captain. He even captained KKR to the… pic.twitter.com/qoiIixKqVM
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 21, 2025
'कप्तान मत बनाओ लेकिन टीम में चुन लो'
श्रेयस अय्यर के पिता ने आगे बीसीसीआई से गुहार लगाते हुए कहा कि भले ही उनके बेटे को कप्तान ना बनाओ, लेकिन टीम में तो शामिल कर लो. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनका बेटा ऐसी परिस्थितियों में खुद को कैसे संभालता है.
श्रेयस के पिता ने कहा, 'मैं ये नहीं कह रहा कि उसे टीम इंडिया का कप्तान बना दो लेकिन कम से कम उसे टीम में तो चुनो. अगर उसे टीम से बाहर भी रखा जाता है, तो उसके चेहरे पर असंतोष नहीं दिखता. वह बस कहेगा मेरा ये तो नसीब है. यह मेरी किस्मत है. वह हमेशा शांत और स्थिर रहता है. वह कभी भी किसी को दोष नहीं देता लेकिन अंदर ही अंदर वह स्वाभाविक रूप से निराश होगा'.
ये भी पढ़ें: 'मेरे लिए बहुत सम्मान की बात रही ', अजिंक्य रहाणे ने अचानक लिया बड़ा फैसला, अपने फैंस को किया निराश
ये भी पढ़ें: क्या है ब्रॉन्को टेस्ट? खिलाड़ियों की फिटनेस के लिए BCCI ने अपना सख्त रुख, अब पास करना होगा मुश्किल टेस्ट