'मेरे लिए बहुत सम्मान की बात रही ', अजिंक्य रहाणे ने अचानक लिया बड़ा फैसला, अपने फैंस को किया निराश

Ajinkya Rahane: भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने मुंबई टीम की कप्तानी से पीछे हटने का फैसला किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया.

Ajinkya Rahane: भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने मुंबई टीम की कप्तानी से पीछे हटने का फैसला किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ajinkya rahane step down to mumbai team captain says i decided not to continue in captaincy role

ajinkya rahane step down to mumbai team captain says i decided not to continue in captaincy role Photograph: (social media)

Ajinkya Rahane: अनुभवी भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने एक बड़ा फैसला लेते हुए आगामी डोमेस्टिक सीजन से पहले मुंबई की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है. ये घोषणा रहाणे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए शेयर की है. उनका मानना है कि ये सही समय है कि एक नए लीडर को तैयार किया जाए.

Advertisment

अजिंक्य रहाणे ने छोड़ी कप्तानी

अजिंक्य रहाणे ने आगामी घरेलू सीजन से पहले कप्तानी से पीछे हटने का फैसला कर लिया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया.

इस पोस्ट में रहाणे ने लिखा- 'मुंबई टीम की कप्तानी करना और चैंपियनशिप जीतना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात रही है. आगे एक नए घरेलू सीजन के साथ, मेरा मानना ​​है कि एक नए कप्तान को तैयार करने का यह सही समय है, और इसलिए मैंने कप्तानी की भूमिका जारी न रखने का फैसला किया है. मैं एक खिलाड़ी के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं और मुंबई क्रिकेट एसोसिशन के साथ अपना सफर जारी रखूंगा, ताकि हम और अधिक ट्रॉफियां जीत सकें. इस सीजन का बेसब्री से इंतजार है.'

कौन होगा मुंबई का अगला कप्तान?

अजिंक्य रहाणे के कप्तानी छोड़ने के बाद अब मुंबई क्रिकेट टीम का अगला कप्तान कौन होगा? मुंबई की टीम में श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान जैसे अनुभवी कप्तान मौजूद हैं. जायसवाल और सरफराज को छोड़कर, बाकी सभी की कप्तानी काबिले तारीफ रही है. अय्यर 3 आईपीएल फ्रेंचाइजी की कप्तानी कर चुके हैं, जबकि सूर्यकुमार भारत के मौजूदा टी20 कप्तान हैं.

जायसवाल की टेस्ट कमिटमेंट्स को देखते हुए, चयनकर्ता घरेलू सत्र के अधिकांश समय के लिए उपलब्ध कप्तान को प्राथमिकता दे सकते हैं. ऐसे में अय्यर और सूर्यकुमार दोनों ही रहाणे की जगह मुंबई की कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं.

ये भी पढ़ें: क्या है ब्रॉन्को टेस्ट? खिलाड़ियों की फिटनेस के लिए BCCI ने अपना सख्त रुख, अब पास करना होगा मुश्किल टेस्ट

ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर बनने वाले हैं ODI कैप्टन, रिपोर्ट में सामने आया पूरा प्लान, BCCI को है बस इस चीज का इंतजार

sports news in hindi cricket news in hindi Ajinkya Rahane अजिंक्य रहाणे Mumbai Cricket Association Ajinkya Rahane News Ajinkya Rahane News in Hindi
Advertisment