ICC World Cup: विश्व कप 2025 के उद्घाटन समारोह में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी श्रेया घोषाल, तारीख और वेन्यू यहां

ICC World Cup: भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले आईसीसी विश्व कप 2025 के उद्घाटन समारोह में दिग्गज सिंगर श्रेया घोषाल अपना जलवा बिखेरेंगी.

ICC World Cup: भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले आईसीसी विश्व कप 2025 के उद्घाटन समारोह में दिग्गज सिंगर श्रेया घोषाल अपना जलवा बिखेरेंगी.

author-image
Raj Kiran
New Update
Shreya Ghoshal will grace the opening ceremony of ICC World Cup 2025 with her performance

ICC World Cup: विश्व कप 2025 के उद्घाटन समारोह में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी श्रेया घोषाल, तारीख और वेन्यू यहां Photograph: (X)

ICC World Cup: इस साल आईसीसी का एक और बड़ा टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा. सितंबर महीने के आखिर में वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत होगी. भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी करेगा. पहला मुकाबला 30 सितंबर को खेला जाएगा.

Advertisment

पहले मुकाबले में दोनों मेजबान टीमों की भिड़ंत होने वाली है. भारतीय वीमेंस टीम श्रीलंका के साथ गुवाहाटी में खेलने उतरेगी. मुकाबले से पहले उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें भारत की स्टार फीमेल सिंगर श्रेया घोषाल सुरों का जादू बिखेरती हुई नजर आने वाली हैं.

विश्व कप में दिखेगा श्रेया घोषाल का जादू

श्रेया घोषाल भारत की जानी-मानी गायिका हैं. उन्होंने 20 से ज्यादा भाषाओं में करीब तीन हजार से भी अधिक गानों को अपनी आवाज दी है. 41 वर्षीय सिंगर विशेषकर बॉलीवुड के गाने गाती हैं. 'पियु बोले', 'ये इश्क हाये', 'चिकनी चमेली', 'बैरी पिया' जैसे उनके कुछ सुपरहिट गाने हैं. जिनके लिए उन्हें जाना जाता है. पांच बार की नेशनल अवॉर्ड विजेता भारत में शुरू होने वाले आईसीसी वीमेंस विश्व कप 2025 के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगी.

आईसीसी ने उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने इसकी जानकारी साझा की. श्रेया 30 सितंबर को गुवाहाटी में होने वाले भारत बनाम श्रीलंका मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी में अपनी परफॉर्मेंस देंगी. बता दें कि भारत में होने वाले मुकाबलों के टिकट का प्राइस केवल 100 रुपये है. 

ये भी पढ़ें: 'हम बहुत बदकिस्मत रहे', साउथ अफ्रीका से हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने दिया कुछ ऐसा बयान

भारत बनाम श्रीलंका होगा पहला मैच

आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. 30 सितंबर से टूर्नामेंट शुरू होने वाला है. पहले मैच में भारत और श्रीलंका आपस में टकराएंगी. मेजबान टीमें गुवाहाटी में उतरेंगी. एक महीने से ज्यादा समय तक चलने वाले विश्व कप का फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया गत विजेता के तौर पर उतरेगी. जिन्होंने 2021-22 में हुए पिछले वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर ने रच दिया इतिहास, महज 26 की उम्र में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, पहले खिलाड़ी बने

Shreya Ghoshal Concert Shreya Ghoshal Women''s World Cup 2025 ICC Women's World Cup 2025 ICC World Cup 2025 icc world cup
Advertisment