Advertisment

शोएब अख्‍तर ने दिखाए तेवर, बोले-नोटिस पर रिजवी माफी मांगें, जानिए पूरा मामला

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने क्रिकेट बोर्ड के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी की ओर से भेजे गए मानहानि नोटिस का जवाब देते हुए इसे ‘कानूनी रूप से दोषपूर्ण और गलत’ करार दिया.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
shoaib akhtar

शोएब अख्तर Shoaib Akhtar( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने क्रिकेट बोर्ड के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी (Tafjjul Rizvi) की ओर से भेजे गए मानहानि नोटिस का जवाब देते हुए इसे ‘कानूनी रूप से दोषपूर्ण और गलत’ करार दिया. एक वक्‍त में दुनिया के तूफानी गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले शोएब अख्‍तर ने तफज्जुल रिजवी से ‘सार्वजनिक तौर पर अपमानित करने, बदनाम करने और उनका उपहास उड़ाने के लिए माफी मांगने को भी कहा है.

यह भी पढ़ें ः BIG NEWS : इन क्रिकेट खिलाड़ियों को मिल सकता है अर्जुन अवार्ड, BCCI ने उठाया ये कदम, देखें नाम

शोएब अख्तर ने कहा, मैंने अपने चैनल पर जो भी कुछ कहा वह पाकिस्तान क्रिकेट की भलाई के लिए कहा और बताया कि बोर्ड को किन चीजों में सुधार करने की जरूरत है. तफज्जुल रिजवी के बारे में मैंने उनके साथ निजी बातचीत के आधार पर अपनी राय रखी थी.  उन्होंने ट्वीट किया, पीसीबी और तफज्जुल रिजवी को लेकर मेरी टिप्पणी पीसीबी की कमियों और उसमें सुधार की उम्मीद को लेकर सार्वजनिक हित में दी गई राय थी. शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिजवी को ‘अयोग्य’ कहा था. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में लंबे समय से कानूनी सलाहकार का काम संभाल रहे रिजवी ने शोएब अख्तर को मानहानि का नोटिस भेजा था. शोएब अख्तर ने उमर अकमल पर तीन साल का प्रतिबंध लगाने की भी आलोचना की थी. तफज्जुल रिजवी ने शोएब अख्तर से बिना शर्त माफी मांगने और चैरिटी के लिये एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की थी. 

यह भी पढ़ें ः डेविड वार्नर का सबसे बड़ा लक्ष्य, साल 2023 का क्रिकेट विश्‍व कप, लेकिन बाकी टूर्नामेंट

आपको बता दें कि शोएब अख्तर ने पीसीबी की ओर से उमर अकमल पर लगाए गए तीन साल के प्रतिबंध के बाद बोर्ड और उसकी कानूनी टीम को आड़े हाथों लिया था. शोएब अख्तर ने तफज्‍जुल रिजवी की भी आलोचना की थी जिसके बाद रिजवी ने अख्तर के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. शोएब अख्‍तर ने पाकिस्तान के विवादित बल्लेबाज उमर अकमल पर लगाए गए प्रतिबंध पर अपनी बात रखी थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी ने पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर द्वारा उनके यूट्यूब चैनल पर आपत्तिजनक बयान देने के कारण उनके खिलाफ आपराधिक, मानहानि का एक मुकदमा दर्ज कराया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा है कि वह शोएब अख्तर की ओर से उपयोग किए गए शब्दों से निराश है और रिजवी ने अपनी तरफ से उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है. पीसीबी ने एक बयान में कहा, पीसीबी शोएब अख्तर द्वारा सामाजिक तौर पर पीसीबी के कानूनी विभाग और उसके सलाहकार के खिलाफ उपयोग में लिए गए शब्दों से निराश हैं.

यह भी पढ़ें ः युजवेंद्र चहल ने बनाए थे 135 और 46 रन, विराट कोहली बोले, निश्चित तौर पर...

पीसीबी ने भी कहा, शोएब अख्‍तर की भाषा अनुचित और अपमानजनक थी. सभ्य समाज में ऐसी भाषा नहीं बोली जाती. पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला किया है. शोएब ने उमर पर लगाए गए प्रतिबंध का विरोध किया था. शोएब अख्तर अपने यूट्यूब चैनल पर उमर अकमल पर पीसीबी द्वारा लगाए गए तीन साल के प्रतिबंध को लेकर बात कर रहे थे. शोएब अख्तर ने रिजवी का मजाक बनाया और उनके कानूनी अनुभव पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि उन्होंने हमेशा खिलाड़ियों और पीसीबी के बीच समस्याएं पैदा की हैं. शोएब अख्तर ने कहा था कि उमर पर लगा तीन साल का प्रतिबंध ज्यादा है.

(इनपुट भाषा)

Source : Sports Desk

Umar Akmal PCB shoaib akhtar
Advertisment
Advertisment
Advertisment