भारतीय टीम के खिलाड़ी इस वक्त अपने अपने घरों में बंद हैं. हालांकि इस दौरान वे सोशल मीडिया पर अपनी अपनी बात रख रहे हैं. हालांकि आज बात इसकी नहीं, बल्कि भारतीय टीम के लेग स्पिनर और भरोसेमंद गेंदबाज युजवेंद्र चहल की करेंगे, जो पहले भी कप्तान विराट कोहली टीम में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने की मांग पहले भी कर चुके हैं. लेकिन अब यह बात फिर से यही बात उठी है और कप्तान विराट कोहली ने इसका जवाब भी दिया है.
यह भी पढ़ें ः आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में जल्द हो सकती है क्रिकेट की वापसी, जानिए कैसे
युजवेंद्र चहल भारत की लिमिटेड ओवरों की टीम का अहम हिस्सा हैं, हालांकि उनकी टीम के साथी अक्सर बल्ले से उनकी काबिलियत पर युजवेंद्र चहल की टांग खिंचाई करते रहते हैं. युजवेंद्र चहल की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने चहल की कूच बिहार ट्रॉफी-2008-09 में बेंगलुरू में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेली उनकी एक पारी के आंकड़ों के बारे में जानकारी दी है. टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी है. फ्रेंचाइजी ने बताया है कि युजवेंद्र चहल ने अंडर-19 टीम के उस मैच में 135 और 46 रन बनाए थे और पूरा टूर्नामेंट में 281 रन. फ्रेंचाइजी ने पोस्ट के साथ लिखा, ऊपरी क्रम में खेल अच्छा रहेगा, युजी. भारतीय कप्तान और आईपीएल में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने इस पर जवाब दिया है. विराट कोहली ने लिखा है कि निश्चित तौर पर प्रदर्शनी मैच में.
/newsnation/media/post_attachments/6fda66d29b1d17cd6bfc13ecb1b58bb5733624b0b9760a2235ee6602372457f3.jpg)
यह भी पढ़ें ः युवराज सिंह ने ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के बारे में कह दी बड़ी, आप भी चौंक जाएंगे
आपको बता दें कि पिछले दिनों अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा था. कुछ ही घंटे में यह वीडियो सोशल मीडिया पर एक तरह से छा ही गया था. इस वीडियो में अनुष्का शर्मा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से कहती हुई दिख रही हैं, ऐ कोहली चौका मार न चौका, क्या कर रहा है. अनुष्का शर्मा की बात सुनकर कैमरा विराट कोहली की तरफ जाता है, तो विराट कोहली अजीब तरीके से देखकर चुप रह जाते हैं. विराट कोहली कुछ बोलने की जरूरत नहीं समझते. यह वीडियो अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. अनुष्का शर्मा ने इसके साथ ही लिखा है कि उन्हें लगता है कि विराट कोहली क्रिकेट को बहुत ज्यादा याद कर रहे हैं. मैदान पर लाखों क्रिकेट फैंस का उन्हें प्यार मिलता है. अनुष्का शर्मा ने लिखा है कि कोहली को एक खास तरह के प्रशंसक को भी विशेष रूप से याद करना चाहिए. इसीलिए उन्होंने कोहली को ऐसा अनुभव कराया. अनुष्का शर्मा न विराट कोहली को फैंस की कमी नहीं खलने दी. युजवेंद्र चहल ने इस पर क्या कमेंट किया है. युजवेंद्र चहल ने लिखा है कि अगली बार भाभी प्लीज कहना कि चहल से ओपनिंग कराना. हो सकता है कि आपकी बात सुन लें. युजवेंद्र चहल की यह बात सोशल मीडिया पर काफी हिट हुई थी.
(इनपुट आईएएनएस)
Source : Sports Desk