भारत के खिलाफ पाकिस्तान की दूसरी हार से भड़के शोएब अख्तर, बताया कहां हो रही है गलती

पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर ने खिलाड़ी समेत कोच से भी सवाल करने शुरू कर दिए. उन्होंने गलत टीम सिलेक्शन को पाक टीम की हार की मुख्य वजह बताया.

पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर ने खिलाड़ी समेत कोच से भी सवाल करने शुरू कर दिए. उन्होंने गलत टीम सिलेक्शन को पाक टीम की हार की मुख्य वजह बताया.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
पाकिस्तान टीम पर भड़के शोएब अख्तर

पाकिस्तान टीम पर भड़के शोएब अख्तर Photograph: (Source - Google/Internet)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में लगातार दूसरी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है. पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी तो जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. इसी कड़ी में अब शोएब अख्तर का भी नाम जुड़ चुका है, उन्होंने 21 सितंबर को भारत-पाक (IND vs PAK) मुकाबले में अपने वतन की टीम के हारने की वजह बताई और जमकर खरी खोटी सुनाई. बकौल शोएब बोर्ड की ओर से टीम ही गलत चुन ली गई और उन्होंने वो सब किया जो नहीं करना चाहिए था. 

Advertisment

शोएब अख्तर ने बताई पाकिस्तान के हारनेकी वजह 

भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम अबतक बेदम नजर आई है, एशिया कप 2025 में दोनों टीमें 2 बार भिड़ चुकी है और पाक टीम को एकतरफा हार मिली है. इससे तिलमिलाए पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खिलाड़ी समेत कोच से भी सवाल करने शुरू कर दिए. उन्होंने गलत टीम सिलेक्शन को पाक टीम की हार की मुख्य वजह बताया. उन्होंने कहा, 

"पाकिस्तान ने गलत टीम सिलेक्ट कर ली है. एक तो सिलेक्शन इतना बुरा ऊपर से जो सब कह रहे थे कि ये नहीं करो उन्होंने वही किया. जीत के लिए सहीटैलेंट को चुनना जरूरी है. यही सबसे बड़ी गलती है". 

कोच पर भी शोएब अख्तर ने उठाए सवाल 

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने 171 रनों का बचाव नहीं करने पर गेंदबाजों को आड़े हाथ लिया साथ ही कोच की प्लानिंग पर भी सवाल उठाए. माइक हेसन हाल ही में पाकिस्तान टीम के हेडकोच बने थे. उनकी आलोचना करते हुए शोएब ने कहा कि, उनकी क्या प्लानिंग है वो क्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 

"माइकहेसन क्या कर रहे हैं वो कुछ बोलते क्यों नहीं है, मुझे नहीं पता वो क्या कर रहे हैं. कप्तान को तो वैसे ही कुछ पता नहीं कि वो क्या कर रहा है खुद क्या बोल रहा है. उसको लेकर कोई कुछ बात ही नहीं कर रहा है."

6 विकेट से हारा पाकिस्तान 

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे. साहिबजादा फरहान ने 58 रन का योगदान दिया. वहीं इन रनों का बचाव करने में गेंदबाज पूरी तरह से विफल रहे. भारत ने 6 विकेट शेष रहते मैच जीत लिया, अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में 74 रन की पारी खेली. शाहीन अफरीदी और सैम अयूब को एक भी विकेट नहीं मिला. अब्रार अहमद और फहीम अशरफ ने 1-1 विकेट लिया. हारिस रउफ 2 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे.

यह भी पढ़ें - ASIA CUP 2025: टीम इंडिया को अभी भी जीतने होंगे इतने मैच, तब जाकर होगी एशिया कप के फाइनल में एंट्री

यह भी पढ़ें - अभिषेक शर्मा ने तोड़ा अपने गुरु युवराज सिंह का रिकॉर्ड, पाकिस्तान के खिलाफ किया ये कारनामा

यह भी पढ़ें - 'अरे अंपायर से तो हाथ मिला लो', गौतम गंभीर का ये VIDEO को आपको हंसने पर कर देगा मजबूर

Sports News Hindi Cricket News Hindi Asia Cup 2025 IND vs PAK shoaib akhtar
Advertisment