/newsnation/media/media_files/2025/09/22/abhishek-sharma-yuvraj-singh-2025-09-22-13-24-05.png)
अपने गुरु युवराज सिंह से आगे निकले अभिषेक शर्मा Photograph: (Source - Google/Social Media)
Asia Cup 2025: 21 सितंबर की रात को अभिषेक शर्मा का बल्ला एक बार फिर गरजा. पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों की उन्होंने जमकर रिमांड ली. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए थे. लिहाजा भारत को जीत के लिए 172 रन बनाने थे. ओपनर शर्मा ने अकेले ही 74 रन की पारी खेल डाली. उनकी इस पारी की खास बात ये रही कि अभिषेक ने अपने गुरु युवराज सिंह का ही बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
अभिषेक ने तोड़ा युवराज का रिकॉर्ड
पाकिस्तानी गेंदबाजों पर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बिल्कुल भी रहम नहीं दिखाया. पहली गेंद पर ही शाहीन अफरीदी के खिलाफ छक्का जड़कर उन्होंने अपनी मंशा साफ कर दी थी. उन्होंने मैदान के हर कोने में छक्के-चौके बरसाए और पाकिस्तान के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले भारतीय भी बन गए. अभिषेक ने सिर्फ 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. इससे पहले ये रिकॉर्ड उनके ही क्रिकेट गुरु युवराज सिंह के नाम था.
अभिषेक हैं यूवी-2.0
अभिषेक शर्मा ने अपने क्रिकेट खेलने की शुरुआत युवराज सिंह (Yuvraj Singh) अगुवाई में की थी. आज भी वह उनसे टिप्स लेते हैं, यूवी का प्यार भी अभिषेक के लिए सोशल मीडिया के जरिए देखा जा सकता है. अब 25 वर्षीय बल्लेबाज ने 24 गेंदों में फिफ्टी जड़कर अपने ही गुरु को पछाड़ दिया है. युवराज सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2012 में 29 गेंदों में टी20 इंटरनेशनल फिफ्टी जड़ी थी. अब अभिषेक ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
सूर्यकुमार यादव से भी निकले आगे
युवराज सिंह के साथ ही अभिषेक शर्मा ने अपने मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का भी एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 21 सितंबर को मुकाबले से पहले सूर्यकुमार यादव भारत के लिए सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल में 50 छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 510 गेंद में 50 छक्के पूरे किए थे तो वहीं अभिषेक ने महज 331 गेंदों में यह कारनामा कर दिखाया है. सिर्फ भारत ही नहीं, अब वह दुनिया के सबसे तेज 50 टी20 इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अभिषेक ने अपने करियर में अबतक कुल 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 708 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें - 'अरे अंपायर से तो हाथ मिला लो', गौतम गंभीर का ये VIDEO को आपको हंसने पर कर देगा मजबूर
यह भी पढ़ें - FACT CHECK: सूर्यकुमार यादव ने छुए सलमान आगा के पैर? ये है वायरल VIDEO की सच्चाई
यह भी पढ़ें - "बेवजह उकसा रहे थे तो मुझे गुस्सा आया", PAK खिलाड़ियों से झगड़े पर अभिषेक शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताई असली वजह