FACT CHECK: सूर्यकुमार यादव ने छुए सलमान आगा के पैर? ये है वायरल VIDEO की सच्चाई

अक्सर जैसा सोशल मीडिया पर दिखता है वैसा होता नहीं है, जिस वीडियो में सूर्यकुमार यादव कथित रूप से सलमान अली आगा के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं वो दरअसल टॉस के वक्त का है.

अक्सर जैसा सोशल मीडिया पर दिखता है वैसा होता नहीं है, जिस वीडियो में सूर्यकुमार यादव कथित रूप से सलमान अली आगा के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं वो दरअसल टॉस के वक्त का है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव ने छुए सलमान आगा के पैर? जानिए सच्चाई

IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव ने छुए सलमान आगा के पैर? जानिए सच्चाई Photograph: (Source - Social Media)

Asia Cup 2025 IND vs PAK: 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 चरण का मुकाबला खेला गया. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से 6 विकेट रहते जीत हासिल की. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था जो भारतीय बल्लेबाजों के आगे बौना साबित हुआ भारत ने 6 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली. मैच के बाद पिछली बार की तरह हैंडशेक नहीं किया गया, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव ने सलमान आगा के पैर छुए. 

Advertisment

सूर्यकुमार यादव ने छुए सलमान आगा के पैर?

अक्सर जैसा सोशल मीडिया पर दिखता है वैसा होता नहीं है, जिस वीडियो में सूर्यकुमार यादव कथित रूप से सलमान अली आगा के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं वो दरअसल टॉस के वक्त का है. रवि शास्त्री दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस प्रक्रिया करवा रहे थे। दोनों टीमों के कप्तान मौजूद थे, सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और अपना फैसला बताकर पीछे खड़े हो गए. फिर सलमान रवि शास्त्री से बातचीत करने लगे. इतने में भारतीय कप्तान झुके और मैदान पर पड़ा सिक्का उठाकर अंपायर को दे दिया. 

किसने किया दावा? 

सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान टीम से हाथ तक तो मिला नहीं रहे ऐसे में पैर छूने की बात कहां से आ गई. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जो दावा किया गया वो पूर्ण रूप से झूठा साबित हुआ. सूर्यकुमार पीछे खड़े हुए बस सिक्का उठा रहे थे कैमरा एंगल की वजह से सलमान का पैर नजर आया और सिक्का छुप गया. इस नकली दावे को करने वाले ज्यादातर पाकिस्तानी यूजर्स ही है. जिनकी पोल अब खुल चुकी है. 

यहां देखें वीडियो - 

सूर्यकुमार यादव ने उड़ाई पाकिस्तान की खिल्ली 

जो पाकिस्तानी यूजर्स सूर्यकुमार यादव का सलमान अली आगा के पैर छूने का नकली वीडियो वायरल कर रहे हैं उन्हें जान लेना चाहिए कि भारतीय कप्तान ने मैच के बाद पाक टीम की खिल्ली उड़ाई. एक पाकिस्तानी पत्रकार ने मैच के बाद प्रेस वार्ता के दौरान सूर्या से भारत पाकिस्तान राइवलरी को लेकर सवाल किया तो भारतीय कप्तान ने सीधा कहा कि, 

"आप लोग राइवलरी की बात करना बंद कर दीजिए, क्योंकि राइवलरी बराबर की टीमों के बीच की जाती है."

यह भी पढ़ें - Asia Cup 2025 Points Table: पाकिस्तान को रौंदकर भारत बना नंबर-1, 28 सितंबर को इन 2 टीमों में हो सकती है जंग

यह भी पढ़ें - एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने अभिषेक शर्मा, टॉप-5 में पाकिस्तानी बल्लेबाज भी शामिल

यह भी पढ़ें - IND vs Pak: सलमान अली आगा ने भारत से हार के बाद की बहानेबाजी, पिच पर फोड़ा ठीकरा

Sports News Hindi Cricket News Salman Ali Agha SURYAKUMAR YADAV Asia Cup 2025
Advertisment