/newsnation/media/media_files/2025/09/22/ind-vs-pak-asia-cup-2025-points-tabble-2025-09-22-07-30-50.png)
IND vs PAK मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में फेरबदल Photograph: (Source - Google)
Asia Cup 2025 Points Table: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली टीम इंडिया का विजयरथ रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते रविवार भारत ने सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटा दी. पाक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था. जिसे टीम इंडिया ने 7 गेंद और 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. इस मुकाबले के बाद एशिया कप 2025 पॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल मच चुकी है.
पॉइंट्स टेबल में खलबली
भारत की सुपर-4 में पहली जीत के साथ ही एशिया कप 2025 पॉइंट्स टेबल की तस्वीर बदल चुकी है. 2 अंकों के साथ अब टीम इंडिया टॉप पर है. बांग्लादेश के भी 2 ही अंक है, लेकिन दोनों टीमों में नेट रनरेट का बड़ा अंतर है. 7 गेंद शेष रहते मुकाबला जीतने के कारण भारतीय टीम का नेट रनरेट 0.689 है तो वहीं बांग्लादेश ने 1 गेंद रहते मैच जीता था तो उनको 0.121 के नेट रनरेट से संतोष करना पड़ा. इसी लिहाज से 1-1 मैच हारने वाली श्रीलंका और पाकिस्तान क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर है.
अब भी पाकिस्तान कर सकता है फाइनल में एंट्री
टीम इंडिया से हारने के बाद भी पाकिस्तान की फाइनल में एंट्री हो सकती है. अभी उनके पास 2 मुकाबले शेष है ऐसे में अगर वो अपने दोनों मैच जीत जाते हैं तो 28 सितंबर को फाइनल खेल सकते हैं. लेकिन यह मुश्किल होने वाला है क्योंकि उसके बाद भी नेट रनरेट के भरोसे रहना होगा. श्रीलंका को भी फाइनल में जाने के लिए शेष दोनों मैच जीतने हैं, जबकि भारत और बांग्लादेश 1-1 हार का झटका झेल सकते हैं. लेकिन नेट रनरेट के जाल से बचने के लिए तीनों मैच जीतने जरूरी है.
भारत की धमाकेदार जीत
अंत में बात की जाए भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले की तो सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद विरोधी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. साहिबजादा फरहान की 45 गेंदों में 58 रन की पारी के बूते पाक टीम ने 171 रन बनाए. भारत की ओर से अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और शुभमन गिल ने पहले 10 ओवर में ही मुकाबला एकतरफा कर दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की. अभिषेक को 39 गेंदों में 74 रन की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए थे.
यह भी पढ़ें - IND vs PAK: शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी, सुपर-4 में भारत ने 6 विकेट से पाकिस्तान को चटाई धूल
यह भी पढ़ें - एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने अभिषेक शर्मा, टॉप-5 में पाकिस्तानी बल्लेबाज भी शामिल
यह भी पढ़ें - IND vs PAK: पाकिस्तानी ओपनर ने किया 'राइफल' सेलिब्रेशन, वीडियो देख खौल जाएगा भारतीय फैंस का खून