/newsnation/media/media_files/2025/09/10/shivam-dube-2025-09-10-21-18-51.jpg)
IND vs UAE: शिवम दुबे ने बचाई गौतम गंभीर की लाज, एक पेसर को खिलाने का फैसला साबित हुआ मास्टरस्ट्रोक Photograph: (X)
IND vs UAE: टीम इंडिया को एशिया कप 2025 का पहला मैच जीतने के लिए केवल 58 रनों का लक्ष्य मिला है. उन्होंने अपने से कमजोर टीम यूएई को महज 57 के स्कोर पर ढेर कर दिया. इसके श्रेय भारतीय गेंदबाजों को जाता है.
ऑलराउंडर शिवम दुबे को खिलाने का गौतम गंभीर का फैसला सही साबित हुआ. दुबे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के तीन बल्लेबाजों को अकेले ही अपना शिकार बनाया. जिसकी बदौलत भारत मैच में अपना शिकंजा कसने में कामयाब हुई.
शिवम दुबे ने बचाई गंभीर की लाज
शिवम दुबे एक बार फिर भारतीय टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हुए. इस बार 32 वर्षीय ऑलराउंडर ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया. दुबे ने कहर बरपाते हुए 2 ओवर में केवल 4 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी महज 2 की रही. उन्होंने पहले 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर आसिफ खान (2) को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच करवाया.
फिर 13वें ओवर की पहली बॉल पर राइट आर्म मीडियम पेसर ने ध्रुव पराशर (1) को एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसी ओवर की चौथी गेंद पर जुनैद सिद्दिकी शून्य के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट हुए. शिवम दुबे ने इस मैच में टीम इंडिया के लिए दूसरे पेसर की भूमिका निभाई. साथ ही उन्होंने गौतम गंभीर की लाज भी बचा ली. गौती के एक पेसर के साथ उतरने की रणनीति की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही थी.
ये भी पढ़ें: IND vs UAE: कुलदीप बने यूएई के लिए काल, एक ही ओवर में चटकाए 3 विकेट, भारत को आई जीत की सुगंध
भारत को चाहिए केवल 58 रन
टीम इंडिया को अगर इस मैच में जीत दर्ज करनी है, तो उन्हें 20 ओवर में 58 रन बनाने होंगे. उनके बल्लेबाजी आक्रमण को देखते हुए ये काम इतना मुश्किल नजर नहीं आ रहा है. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने आएंगे. भारतीय टीम की कोशिश बड़ी जीत के साथ अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने की रहेगी.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
𝙄𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜𝙨 𝘽𝙧𝙚𝙖𝙠!
— BCCI (@BCCI) September 10, 2025
Stunning bowling display from #TeamIndia! 🔥
4⃣ wickets for Kuldeep Yadav
3⃣ wickets for Shivam Dube
1⃣ wicket each for Varun Chakaravarthy, Axar Patel & Jasprit Bumrah
Scorecard ▶️ https://t.co/Bmq1j2LGnG#AsiaCup2025 | #INDvUAEpic.twitter.com/cvs2anfip6
ये भी पढ़ें: IND vs UAE: यूएई के खिलाफ टीम इंडिया का एक फैसला, कहीं बन न जाए उनकी हार की सबसे बड़ी वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us