IND vs UAE: कुलदीप बने यूएई के लिए काल, एक ही ओवर में चटकाए 3 विकेट, भारत को आई जीत की सुगंध

IND vs UAE: टीम इंडिया के चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव ने एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में कहर बरपा दिया. उन्होंने यूएई के खिलाफ एक ही ओवर में 3 विकेट चटका दिए.

IND vs UAE: टीम इंडिया के चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव ने एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में कहर बरपा दिया. उन्होंने यूएई के खिलाफ एक ही ओवर में 3 विकेट चटका दिए.

author-image
Raj Kiran
New Update
Kuldeep yadav wreaks havoc against uae taking 3 wickets in a single over India dominates

IND vs UAE: कुलदीप बने यूएई के लिए काल, एक ही ओवर में चटकाए 3 विकेट, भारत को आई जीत की सुगंध Photograph: (X)

IND vs UAE: टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ एशिया कप 2025 के पहले मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. इसका श्रेय उनके गेंदबाजों को जाता है. लेफ्ट आर्म चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव विपक्षी टीम के ऊपर कहर बनकर टूटे.

Advertisment

उन्होंने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर के भीतर मेजबान टीम के तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जिसके चलते यूएई बैकफुट पर आ गई है. वहीं इंडियन टीम को जीत की सुगंध आ गई है. 

कुलदीप यादव ने बरपाया कहर

कुलदीप यादव दुबई के मैदान पर अपना लोहा मनवा रहे हैं. यूएई के खिलाफ पहले मैच में 30 वर्षीय स्पिनर ने महज दो ही ओवर में केवल सात रन देकर तीन विकेट हासिल किए हैं. लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज नौवें ओवर के दौरान विपक्षी टीम के ऊपर कहर बनकर टूटे. ओवर की पहली ही बॉल पर उन्होंने राहुल चोपड़ा (3) को शुभमन गिल के हाथों कैच करवाया. 

चौथी गेंद पर कुलदीप ने यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम को पवेलियन भेजकर भारत को सबसे बड़ी सफलता दिलाई. दाएं हाथ के बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू होकर चलते बने. ओवर की छठी बॉल पर हर्षित कौशिक कुलदीप यादव के तीसरे शिकार बने. लेफ्ट हैंड बैटर भारतीय गेंदबाजी की एक बेहतरीन गुगली पर क्लीन बोल्ड हो गए. जिसके बाद टीम इंडिया के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई.

ये भी पढ़ें: IND vs UAE: यूएई के खिलाफ टीम इंडिया का एक फैसला, कहीं बन न जाए उनकी हार की सबसे बड़ी वजह

भारत को आई जीत की सुगंध

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम को एशिया कप 2025 के पहले मैच में यूएई के खिलाफ जीत की सुगंध आ गई होगी. मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो मेजबान टीम का स्कोर 7 विकेट पर 54 रन है. 12 ओवरों का खेल हो चुका है.

टीम के लिए ओपनर अलीशान शराफु ने सबसे अधिक 22 रनों का योगदान दिया. वहीं मुहम्मद वसीम ने 22 गेंदों पर 19 रन बनाए. भारत की गेंदबाजी पर नजर डालें तो कुलदीप यादव के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती व शिवम दुबे के खाते में एक-एक विकेट आया है.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए रोहित शर्मा ने जमकर बहाया पसीना, वीडियो आया सामने

Kuldeep Yadav bowling Kuldeep Yadav UAE Kuldeep Yadav Asia Cup Kuldeep Yadav IND vs UAE Live IND vs UAE Asia Cup IND vs UAE
Advertisment