/newsnation/media/media_files/2025/06/29/shimron-hetmyer-2025-06-29-10-10-13.jpg)
Shimron Hetmyer: शिमरन हेटमायर का नहीं थम रहा तूफान, 40 गेंदों पर 97 के बाद अब महज 26 गेंदों पर ठोके इतने रन Photograph: (X)
Shimron Hetmyer: अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते दिन लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स और सीटल ऑर्कस के बीच मुकाबला खेला गया. आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले को सीटल की टीम ने एक गेंद रहते 5 विकेटों से जीत लिया.
इस जीत में पिछले मैच के हीरो शिमरन हेटमायर ने अहम भूमिका निभाई. लेफ्ट हैंड बैटर के बल्ले से एक और तूफानी पारी निकली. जिसकी बदौलत ऑर्कस लगातार दूसरी जीत दर्ज करने में कामयाब रही.
शिमरन हेटमायर ने खेली तूफानी पारी
लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स के खिलाफ बीते दिन शिमरन हेटमायर का तूफानी अंदाज देखने को मिला. सीटल ऑर्कस के खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज में 64 रन जड़े. उनकी ये पारी महज 26 गेंदों पर आई. जिसमें 4 चौके व 6 छक्के शामिल रहे.
इस दौरान हेटमायर का स्ट्राइक रेट 246.15 का रहा. हेटमायर ने नाईट राइडर्स के गेंदबाजों की बखियां उधेड़ दी. 28 वर्षीय बैटर की पारी की बदौलत उनकी टीम 203 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल कर पाई.
ये भी पढ़ें: Smriti Mandhana creates History: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाली पहली क्रिकेटर बनीं
पिछले मैच में भी रहे थे जीत के हीरो
शिमरन हेटमायर ने लगातार दो मैचों में दो अर्धशतकीय पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. दोनों बार वह नाबाद लौटे. इससे पहले एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ उनके बल्ले से 40 गेंदों पर 97 रनों की आतिश पारी आई थी.हेटमायर ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके व 9 गगनचुंबी छक्के जड़े थे.
साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 242.50 का रहा. इस मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि सीटल ऑर्कस यह मुकाबला हार जाएगी. हेटमायर जब क्रीज पर उतरे, तब इस टीम को जीत के लिए 12 ओवर में 131 रन बनाने थे. यहां से विंडीज बैटर टीम को जीत की मंजिल तक लेके गए.
सीटल ने लॉस एंजिल्स को दी शिकस्त
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो सीटल ऑर्कस के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 202 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में सीटल ऑर्कस ने 19.5 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Shimron Hetmyer takes Stake Player of the Match for the second night in a row ‼️@StakeIND x @stakenewsindiapic.twitter.com/j4L7Df9bu9
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) June 29, 2025
ये भी पढ़ें: INDW vs ENGW: भारत की बेटियों ने किया कमाल, इंग्लैंड को उन्हीं के घर में चटाई धूल, स्मृति मंधाना का शानदार शतक